Ludhiana

Ludhiana: चार्ज संभालते ही नए DC Jitendra Jorwal बोले- भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी

पंजाब
Spread the love

Ludhiana के नए डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने अपना चार्ज संभाल लिया है।

Ludhiana News: लुधियाना के नए डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल (New Deputy Commissioner Jitendra Jorwal) ने अपना चार्ज संभाल लिया है। उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी शामिल रही। बता दें कि इससे पहले वे संगरूर (Sangrur) के डीसी थे। साल 2014 बैच के आईएएस (IAS) नए डीसी जितेंद्र जोरवाल ने कहा कि वह हेल्थ और एजुकेशन पर फोकस करेंगे। शहर में भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, मिल रहे यह संकेत!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

DC जोरवाल सभी विभागों से करेंगे मीटिंग

लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल (Jitendra Jorwal) ने कहा कि लुधियाना जिला पूरे पंजाब में सबसे बड़ा जिला है। सभी विभागों के साथ मीटिंग की जाएगी। शहर की जो समस्याएं और जो प्रमुख एजेंडा है उन्हें समझा जाएगा। मीडिया और लोगों के साथ की जरूरत है शहर को बेहतर बनाने के लिए। लोगों को सरकार सुविधाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा जिससे लोग आसानी से सरकार की पॉलिसियों का लाभ ले सके।

Pic Social Media

बता दें कि जितेंद्र जोरवाल (Jitendra Jorwal) ने दिल्ली के आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की है। जोरवाल जयपुर के रहने वाले है। पिछले 3 साल से वह संगरूर में सेवाएं दे चुके है। उन्होंने सरकारी योजनाओं और खेलों को प्रमोट करने में अहम भूमिका निभाई है। करीब 8 महीने पहले ही पंजाब सरकार ने साक्षी साहनी को लुधियाना (Ludhiana) की डीसी बनाया था।

ये भी पढ़ेः मेला धीयां दा में शिरकत करने पहुंचीं CM Maan की पत्नी डॉ. गुरप्रीत..कहा अभी राजनीति में आने का नहीं सोचा

प्रधान सचिव मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं जोरवाल

गंगापुर सिटी समीपवर्ती गांव बिनेगा निवासी और 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेंद्र जोरवाल (Jitendra Jorwal) को पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) के द्वारा बेस्ट कलेक्टर ऑफ पंजाब स्टेट अवॉर्ड से 2 साल पहले सम्मानित भी हो चुके है। इससे पहले वो प्रधान सचिव मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।