लुधियाना को मिलेगी जाम से मुक्ति..स्टेशन पर शुरू की गई ख़ास व्यवस्था

पंजाब
Spread the love

Punjab News: अब आपको लुधियाना (Ludhiana) की सड़को पर आपको जाम का झाम नहीं देखने को मिलेगा। लुधियाना में खराब हो रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ा बदलाव किया है। रेलवे स्टेशन के बाहर से सवारियां ले जाने और लेकर आने वाले ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए अलग से बैरिकेडिंग करवाई है। ऑटो चालकों के लिए बैरिकेड करवाकर अलग से रास्ता बना दिया गया है। स्टेशन के बाहर लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः पंजाब के किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी..गन्ना उत्पादक झूम उठे
अगर कोई ऑटो रिक्शा चालक बैरिकेड से बाहर ऑटो रोक कर सवारी बैठाएगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो जब्त भी किया जा सकता है।

रोजाना लाखों यात्रियों का होता आवागमन

रेलवे स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्रियों आते जाते हैं। स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम से कई बार तो लोगों की ट्रेनें तक छूट जाती हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए ACP ट्रैफिक 1 के दिशा निर्देश पर अलग रास्ता बनाया गया है। ऑटो और ई-रिक्शा सड़क पर स्थित दुकानों का रास्ता तक बाधित करते हैं, जिससे दुकान मालिकों, कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए इन दुकानों तक जाना असंभव हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः बिक्रम मजीठिया से CM मान का सवाल..अरबी घोड़े कहां गए..5 दिसंबर तक बताएं

लोगों को मिलेगा फायदा

लोगों की जनसमस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है। जोन इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि बैरिकेडिंग करवाने से आम लोगों को फायदा मिलेगा। सड़क पूरी तरह से अब लोगों को खाली मिलेगी।

Read: CM Bhagwant Maan-Punjab Government-Punjab News-Latest News Punjab-Top News Punjab-Khabrimedia-Top News Delhi-Ncr