CM Yogi

Lucknow News: गोमती नगर हुड़दंग मामले में CM Yogi का बड़ा एक्शन

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

CM Yogi के आदेश पर DCP, ADCP और ACP हटाए गए, पूरी चौकी निलंबित

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि लखनऊ (Lucknow) में हुई तेज बारिश के कारण गोमती नगर होटल ताज के पास अंडर पास में पानी भर गया। पानी भरने से अंडरपास से आने-जाने वाले राहगीरों और वाहनों के साथ कुछ लोग जो वहां मस्ती करने पहुंचे थे, उन्होंने हुड़दंगई की। इस मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। आपको बता दें कि इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। वहीं गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बाइक सवार महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ेंः UP में ‘लव जिहाद’ वालों को सीधे होगी उम्रकैद: CM Yogi

लखनऊ पुलिस ने जानकारी दी कि 31 जुलाई को ताज होटल के निकट गोमती नगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने के कारण आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई की गई। साथ ही आपत्तिजनक हरकतों का संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें लगा दिया गया है। अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्राप्त साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है। वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74(महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 प्रचलित है। बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस मामले में प्रथम दृष्ट्या लापरवाही मिलने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। इनके साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः MP: CM Mohan Yadav ने लाडली बहनों को दी बड़ी सौगात

महिला के साथ की बदतमीजी

आपको बता दें कि लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी। लखनऊ के ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन्हीं लोगों ने बाइक से वहां से जा रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की। शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे। पानी की बौछार और बाइक को खींचने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक और महिला बाइक से नीचे गिर गए। इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा दिया।