Lotus Valley School से जुड़ी बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर पढ़िए
Lotus Valley School: नोएडा के एक स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल (Lotus Valley International School) को बम धमाके से उड़ाने की धमकी ईमेल (Email) से मिली है। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन (School Administration) और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए। बताया जा रहा है कि स्कूल को देर रात लगभग 12 बजे धमकी भरा ईमेल मिला। घटना 20 दिसंबर की है। स्कूल को मिले धमकी भरे मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। शुक्रवार सुबह जब स्कूल की प्रधानाचार्य ने ऑफिस पहुंचकर मेल चेक किया तो धमकी भरे संदेश को पढ़कर वे तुरंत सावधान हो गई।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya: जेवर के किसानों को CM योगी का बड़ा तोहफा

स्कूल प्रशासन ने दी पुलिस को दी सूचना
मेल पढ़ने के तुरंत बाद ही प्रधानाचार्य (Principal) ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में आने वाले बच्चों के साथ स्टाफ को भी इसके बारे में सूचित किया। स्कूल प्रशासन ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि बसों को स्कूल परिसर की तरफ न लाया जाए। इसके बाद स्कूल को तुरंत बंद कर दिया गया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बम निरोधक दस्ते ने की स्कूल की जांच
बम से उड़ाने की धमकी का मेल बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने स्कूल परिसर की घेराबंदी कर जांच शुरू की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में डर का माहौल है। कई अभिभावकों ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: NB Mart में Winter carnival का आयोजन
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्रान्तर्गत लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में ईमेल पर बम होने की सूचना मिली, सूचना पर तत्काल स्कूल को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा चैक किया गया तो कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुयी है। हालांकि एहतियात के तौर पर बीडीएस यूनिट के माध्यम से स्कूल परिसर को चैक कराया गया। प्राप्त ईमेल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें, कि इससे पहले भी 18 दिसंबर को भी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन के ईमेल पर एक अज्ञात मेल कर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था। स्कूल में चल रही क्लास को तत्काल बंद कराया गया। मेल भेजने वाले ने दोबारा से स्कूल को मेल भेजा और कहा कि उसने प्रैंक किया था। पुलिस का कहना है कि मेल भेजने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।

