Loksabha Election: मुलायम के गढ़ में बुलडोज़र से CM योगी का स्वागत

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में एक अलग माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग हो गई है। यूपी में अब तीसरे चरण में सबसे चर्चित सीट मैनपुरी के लिए सात मई को वोटिंग होगी। यहां से एक ओर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं दूसरी और सपा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimpal Yadav) हैं। इस सीट पर बीजेपी सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव में कमल खिलाने की तैयारी में डॉ. महेश शर्मा

Pic Social media

माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने से सख्त राजनेता की छवि बनाने वाले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का मैनपुरी (Mainpuri) में रोड शो है। सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में बुलडोजर भी नजर आए। सपा के इस अभेद किले पर बीजेपी को जीत दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लग्जरी गाड़ियों की जगह 14 बुलडोजरों (Bulldozer) की व्यवस्था की। जिन पर सवार होकर वह बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह के लिए वोट मांगेंगे। रोड शो के माध्यम से वे प्रदेश भर में अपराधियों के सफाये के संकल्प संदेश देने की कोशिश करेंगे। अवैध कब्जाधारियों और माफियाओं के आसियानों और संपत्ति को प्रदेश भर में जिस तरह ढहाया गया है। इसी प्रकार मैनपुरी पर बने सपा के अभेद किले को ध्वस्त कर कमल खिलाएंगे।

मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा संरक्षक मुलायम सिंह की पंरपरागत सीट मानी जाती है। इस पर मुलायम सिंह की पुत्रवधू डिंपल यादव इस बार चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह चुनौती दे रहे हैं। जयवीर सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं। बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उनके समर्थन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैनपुरी में रोड शो के लिए आ रहे हैं। जिसकी तैयारी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कर ली है और रोड़ शो के लिए करहल चौराहा महाराणा प्रताप चौक पर 14 बुलडोजर भी मंगा लिए हैं।