Loksabha Election 2024: देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्या है? जानें नियम और शर्तें
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने आज तारीखों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में देशभर में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) के तारीखों का ऐलान करते हुए देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। आचार संहिता (Code of conduct) लागू होने के बाद सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखबीर सिंह संधु भी मौजूद हैं।
जानिए कब होगी किस चरण के लिए वोटिंग
पहला चरण वोटिंग- 19 अप्रैल
दूसरा चरण वोटिंग- 26 अप्रैल
तीसरा चरण वोटिंग- 7 मई
चौथा चरण वोटिंग- 13 मई
पांचवा चरण वोटिंग- 20 मई
छठा चरण वोटिंग- 25 मई
सातवां चरण वोटिंग- 1 जून
4 जून को फ़ैसला
ऐसा है वोटिंग का कार्यक्रम
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और इसमें 102 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में 07 मई को 94 सीटों पर वोट पड़ेगे। चौथा चरण 13 मई को होगा, जिसमें 96 सीटों पर वोटिंग होगा। पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों और सातवें चरण में 01 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
आपको बता दें कि देश में 2024 के चुनाव के लिए 96.8 करोड़ वोटर्स हैं, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 49.7 करोड़ वोटर्स हैं जबकि महिला वोटर्स की संख्या 47.1 करोड़ से अधिक है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
यूपी, बिहार और बंगाल में 7 चरणों में चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यूपी, बिहार और बंगाल में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
यह साल दुनियाभर में चुनाव का साल- राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 का साल दुनियाभर में चुनाव का साल है। हमारी टीम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें विश्वास है कि हम पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने को लेकर तैयार हैं।
55 लाख ईवीएम से होंगे चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव के दौरान 55 लाख ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
जानिए क्या आएगा बदलाव आचार संहिता लागू होने के बाद
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है। अब सरकारी योजना की घोषणा या फिर शिलान्यास पर रोक रहेगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सरकारी अधिकारियों को छोड़कर कोई भी शिलान्यास या किसी भी प्रकार की परियोजनाओं या योजनाओं को शुरू नहीं किया जा सकता। आचार संहिता के दौरान चुनावी प्रक्रिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक रहेगी। केवल चुनाव आयोग की इजाजत पर अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जा सकेगी।
2019 में कब हुआ था तारीखों का ऐलान
चुनाव आयोग ने पिछली बार 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इस बार 16 मार्च यानी पिछले साल की तुलना में 6 दिन देरी से चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया है।
जानिए क्या थे 2019 के नतीजे
बात करें लोकसभा चुनाव 2019 की तो 23 मई 2019 को आए चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिलीं थीं। भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे थी। इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार केन्द्र में सरकार बनाई थी। मुख्य विपक्षी कांग्रेस को 52 सीटों से संतोष करना पड़ा था।