Loksabha Election 2024: देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024 ) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया है। इसी बीच खबर है कि आम चुनाव की घोषणा अगले हफ्ते के अंत तक की जा सकती है। चुनाव आयोग (Election Commission) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव पूर्व मीटिंग का दौर भी 12 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद चुनाव की घोषणा कभी भी की जा सकती है। इस बार भी आम चुनाव सात-आठ चरणों में कराए जा सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः होली पर CM योगी का फ्री सिलेंडर वाला गिफ्ट देख लीजिए
पिछले बार 10 मार्च को घोषित हुई थी डेट
आपको बता दें कि साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीख का ऐलान 10 मार्च को हुआ था। चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए गए थे। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाती है। अधिकारियों के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा, त्योहार और सुरक्षाकर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए चुनाव के डेट का चुनाव किया जा रहा है। इस चुनाव में करीब 97 करोड़ वोटर वोट देने के लिए योग्य होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बार वोटरों की भागीदरी को तय करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। पिछली बार 67.1% वोटिंग हुई थी। आयोग ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में करप्शन पर रोक लगाने के लिए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं।
राजनीतिक दल हुए सक्रिय
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। सभी दल अपने चुनावी कैंपेन को अंतिम रूप देने में लगे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव पूर्व लगभग 40 रैलियां कर चुके हैं। इसमें अबकी बार 400 पार का नारा भी वह लगा रहे हैं। चुनाव के औपचारिक ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में मार्च के तीसरे सप्ताह में बीजेपी नया कैंपेन लॉन्च कर सकती है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते पार्टी अपने चुनावी कैंपेन को अंतिम रूप देगी। राहुल गांधी की न्याय यात्रा की समाप्ति के तुरंत बाद पार्टी का चुनावी कैंपेन लॉन्च करेगी। BJP ने पहले ही अपने 195 और कांग्रेस ने 39 उम्मीदवरों के नामों का ऐलान कर दिया है।
क्या कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी?
लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections) के भी कार्यक्रम आएंगे। असली नजर इस बात पर होगी कि क्या चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी विधानसभा चुनाव की तारीख का घोषणा करेगा? पीएम मोदी के कश्मीर दौरे के बाद इस बारे में चर्चा को और रफ्तार मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 पर दिए अपने फैसले में आयोग से इस साल सात सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। सूत्रों के अनुसार, आयोग लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने के विकल्प पर भी विचार कर रहा है।