कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर(Babar Azam) आजम को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ भी की।
कोहली ने कहा की मेरी बाबर से पहली बातचीत 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी. मैं इमाद वसीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से जानता हूं। इमाद ने बाबर के मुझसे मुलाकात करने की बात कही थी। मैं बाबर से मिलने के लिए तैयार हो गया। बाबर और हम बैठे और खेल के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से ही बाबर का खुद के प्रति सम्मान और आदर देखा. इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है.’
बाबर आजम अभी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं तो वहीं टी-20 में 5वें रैंकिंग पर। कोहली ने आगे कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम सभी फॉर्मेट में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज हैं। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं इसलिए वो मेरी पसंद हैं।
बाबर का क्रिकेट करियर शानदार है
दरअसल, पिछले कई महीनों से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच तुलना होती है। विराट पिछले 3 साल तक बुरे दौर से गुजरे, जबकि बाबर ने रनों की बारिश और बढ़िया प्रदर्शन किया। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट में 3772 रन बना चुके हैं। 100 वनडे में उनके नाम 5,089 रन हैं। यह खिलाड़ी 104 टी-20 3,485 रन बना चुका है।
तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में बाबर आजम का जलवा
बाबर आजम ने हाल में सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पूरे किए थे। इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला और विव रिचर्ड्स को पछाड़ा था। वह वनडे की रैंकिंग में इन दिनों टॉप पर हैं, जबकि T20I रैंकिंग्स में तीसरे और टेस्ट की रैंकिंग में नंबर चार पर काबिज हैं। खास बात ये है बाबर तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग्स में टॉप फाइव में मौजूद इकलौते बल्लेबाज हैं।
गौरतलब है 2 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला है जहाँ विराट और बाबर की भिड़ंत देखने को मिलेगा। इसके अलावा 14 नवंबर को भी विश्वकप भारत पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।
READ: Babar Azam-Virat Kohli-Sports News-Cricket News-Top News Sports– Latest News Top news-Khabrimedia