Noida के एलिवेटेड रोड की तरह दिल्ली का ये फ़्लाइओवर 2 महीने बंद रहेगा

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा के एलिवेटेड रोड की तरह दिल्ली का भी एक फ्लाइओवर 2 महीने बंद रहेगा। दिल्ली में सरिता विहार फ्लाईओवर (Sarita Vihar Flyover) पर होने वाले मरम्मत का काम 15 जून से शुरू होगा। जो दो महीने यानी 60 दिनों तक चलेगा। मरम्मत कार्य (Repair work) को चार फेज में किया जाएगा। हर फेज में फ्लाईओवर (Flyover) के केवल आधे हिस्से को 15-15 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ पीडब्ल्यूडी को इसके लिए एनओसी जारी की है।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली..कैंसर-शूगर की नकली दवा बेचने वाले गिरोह पर बड़ा खुलासा

Pic Social Media

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक, मथुरा रोड से हर दिन लाखों गाड़ियां दिल्ली-फरीदाबाद के बीच सफर करती है। बिजी टाइम में यहां वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी द्वारा सरिता विहार फ्लाईओवर की रिपेयर का काम 15 जून से शुरू किया जाएगा। पहले यह काम एक मई से शुरू होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण से इसे आगे बढ़ा दिया गया था। अब ट्रैफिक पुलिस ने 15 जून से इस कार्य के लिए मंजूरी दे दी है।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि रिपेयर का काम चार चरणों में किया जाएगा। इसके चलते एक समय पर पूरा फ्लाईओवर बंद नहीं होगा। केवल एक दिशा में फ्लाईओवर की आधी लेन को बंद किया जाएगा, जबकि आधी लेन पर गाड़ियां चलेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में आश्रम से फरीदाबाद जाने की दिशा में मरम्मत काम होगा, दूसरे चरण में इसी दिशा के बचे हुए आधे फ्लाईओवर की मरम्मत होगी। तीसरे और चौथे चरण में फरीदाबाद से आश्रम आने की दिशा में मरम्मत का काम किया जाएगा।

यहां हो सकती है परेशानी

अधिकारियों के मुताबिक सरिता विहार, बदरपुर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, कालिंदी कुंज, ओखला, फरीदाबाद आदि जगह आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह कुछ दिन इस ओर जाने से बचें।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad से मेरठ..इसी महीने आने वाली है गुड न्यूज़

जान लीजिए वैकल्पिक रूट

आश्रम से फरीदाबाद जाने की दिशा में मरम्मत होने पर

आश्रम चौक (Ashram Chowk) से बदरपुर और फरीदाबाद जाने वाले सरिता विहार स्लिप रोड से रोड संख्या 13ए का प्रयोग कर आगे से यू टर्न लेकर मथुरा रोड के रास्ते से जा सकेंगे, आश्रम से नोएडा जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड से डीएनडी फ्लाईओवर का उपयोग कर सकते हैं।

बदरपुर बॉर्डर से आश्रम जाने की दिशा में कार्य होने पर

बदरपुर से आश्रम जाने के लिए सरिता विहार फ्लाईओवर स्लिप रोड से ओखला एस्टेट मार्ग, क्राउन प्लाजा होते हुए जा सकेंगे, बदरपुर से महरौली-बदरपुर रोड का इस्तेमाल कर आश्रम जा सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से होंगे ये बंदोबस्त

रोड नंबर 13ए पर बने यू-टर्न को चौड़ा करना होगा, जिससे वाहन आसानी से मुड़ सकें।

ट्रैफिक परिचालन में सहयोग के लिए 20 मार्शल एक शिफ्ट में लगाने होंगे।

मरम्मत से जुड़ी साइनेज बोर्ड के साथ उचित लाइट की व्यवस्था करनी होगी।

दिन के समय यहां भारी मशीन को लाने की अनुमति नहीं होगी।

काम के दौरान किसी भी प्रकार का मलबा सड़क पर नहीं रखा जाएगा।