उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा-ग्रेनो की सोसाइटियों में लिफ्ट खराबी का मामला हर रोज सामने आ रहा है, लगातार हो रहे लिफ्ट हादसे के बाद भी लिफ्ट का ख्याल ठीक से नहीं रखा जा रहा है जिससे आए दिन सोसाइटी में लिफ्ट के फसने का मामला सामने आता रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए ग्रीन आर्क सोसाइटी (SKA Green Arch Society) के जिन्निया टावर में जहां तीन लोग करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मेंटेनेंस टीम को दी, इसके बाद सभी को निकाला गया।
ये भी पढ़ेंः बिल्डरों को राहत देगी सरकार.. लेकिन करना होगा ये काम
ये भी पढ़ेंः 2024 आम्रपाली के फ़्लैट ख़रीदारों के लिए नई खुशियां लेकर आएगा
निवासियों की मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे टावर की लिफ्ट से तीन लॉग ऊपर जा रहे थे। इस बीच लिफ्ट पहली मंज़िल पर फँस गई। लोगों ने शोर मचाकर मदद मांगी। पहली मंज़िल पर लिफ्ट का इंतजार कर निवासियों ने इसकी सूचना मेंटेनेंस टीम को दी। इसके बाद तीनों निवासियों को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका। रविवार रात भी इसी टावर की लिफ्ट में एक बुजुर्ग समेत चार लोग लिफ्ट में फंस गए थे। तब लिफ्ट के तार पर धूल आने की बात कही गई थी। उधर, एसकेए ग्रुप के मीडिया प्रभारी का कहना है कि तकनीकी खराबी से लिफ्ट दो मिनट के लिए रुकी थी। लिफ्ट को ठीक करा दिया गया है।