lift accident in shipra krishna vista society

ग़ाज़ियाबाद की इस सोसायटी में लिफ्ट हादसा..6 रेजिडेंट्स घायल

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की सोसाइटियों में आए दिन लिफ्ट हादसे की खबर सामने आती रहती है। एक बार फिर से गाजियाबाद के अहिंसाखंड-1 (Ahimsakhand-1) स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी (Shipra Krishna Vista Society) में रात करीब 9:30 बजे अचानक लिफ्ट गिरने के कारण से 6 लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि यह हादसा सोसाइटी के बी-ब्लॉक में हुआ, जब लिफ्ट अचानक 7वें फ्लोर से सीधे तीसरे फ्लोर पर आ गई। लिफ्ट गिरने की सूचना मिलते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में लिफ्ट में सवार लोगों को चोटें आई हैं। लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस भी वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सोसाइटी में बार-बार लिफ्ट गिरने से लोग काफी डर गए हैं।

ये भी पढ़ेंNoida: भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

लिफ्ट हादसे (Elevator accidents) को लेकर सोसाइटी में रहने वाले अंकित ने बताया कि वे परिवार के साथ 10वीं मंजिल पर रहते हैं और आज उनकी सास आरती शर्मा, भाई सिद्धार्थ और बहन अंकुशा उनसे मिलने के लिए उनके घर आए थे। तभी रात में जब वे अपने बेटे विराज और बेटी ईशाना के साथ सभी लोगों को छोड़ने के लिए लिफ्ट में गए तो लिफ्ट 10वीं से सातवीं मंजिल तक तो ठीक चली। मगर अचानक 7वें फ्लोर से लिफ्ट तेजी से नीचे आने लगी और दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में आकर फंस गई।

लिफ्ट की लाइट और पंखा भी बंद हो गया। अचानक लिफ्ट रुकने से उनकी सास गिर गईं और बच्चों को छोड़ सभी के घुटने और कमर में तेजी से झटका लगा। 10 मिनट तक लिफ्ट फंसने के बाद गार्ड ने लिफ्ट का गेट खोला तब जाकर सभी लिफ्ट से बाहर निकले। इस दौरान लिफ्ट के ऊपर रहने के कारण से सभी को लगभग पांच फुट से कूदना पड़ा।

अंकित आगे बताया कि उनकी सास को घुटने में, बहन और भाई को हाथ और पैर पर खरोंच आई है। स्थानीय निवासी प्रिया बिष्ट ने जानकारी दी कि दोपहर में भी पांच मिनट के लिए एक बच्चा और महिला लिफ्ट में फंस गए थे। जिन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया था।

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट फंसने की समस्या हो रही है। यह सोसाइटी में रहने वाले लोगों के जीवन के लिए बहुत गंभीर समस्या है। सोसायटी में एक दर्जन से अधिक लिफ्ट की घटनाएं हो चुकी हैं। एओए द्वारा लिफ्ट की तकनीकी जांच की रिपोर्ट और भविष्य में इसे रोकने के लिए हर बार की गई कार्रवाई निवासियों के साथ शेयर नहीं की जाती है।

ये भी पढ़ेंः ज़ेवर के किसानों की बल्ले-बल्ले..मिलेंगे इतने करोड़

एओए अध्यक्ष (AOA President) बलविंदर परिहार का कहना है तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट खराब हुई थी। लिफ्ट में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जल्दी ही सभी लिफ्टों को ठीक कराया जाएगा।