उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
India Canada Relations: भारत और कनाडा (India and Canada) के बीज दूरियां बढ़ती ही जा रही है। पहले दोनों देशों ने एक दूसरे के डिप्लोमेट्स (Diplomats) को सस्पेंड किया और अब भारत ने कनाडाई नागरिकों (Canadian citizens) के लिए वीजा (Visa) सेवाओं को निलंबित कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत ने कनाडा के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है। विवाद के कारण दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः बंद होने वाली है ये Airlines..कहीं आपने टिकट तो नहीं बुक करवाई?
ये भी पढ़ेंः Noida के इस Mart में जाने से बचना!..सामने आया शर्मनाक़ वाकया
भारत बड़े स्तर पर कनाडा से दलन और फर्टिलाइजर खरीदता है। अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते ऐसे ही बिगड़ते गए तो भारत में महंगाई बढ़ सकती है। खास कर दलहन की कीमतों में उछाल आ सकती है। ऐसे में चल रहे राजनयिक गतिरोधों के बीच, आज हम भारत और कनाडा के व्यापार संबंधों पर एक नज़र डालते हैं।
भारत कनाडा से खाद्य पदार्थों के साथ साथ खनिज ईंधन, खनिज तेल और पोटाश भी खरीदता है। पिछले साल भारत ने कनाडा के साथ कुल 8 बिलियन डॉलर का व्यापार किया था, जो कि दुनिया के साथ भारत के कुल व्यापार 1.1 ट्रिलियन डॉलर का 0.7% था।
भारत की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है
भारत कनाडा से जो भी खरीदता है, उसमें खनिज ईंधन, खनिज तेल और उनके आसवन के उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा भारत कनाडा से लकड़ी या अन्य रेशेदार सेल्यूलोसिक सामग्री भी इंपोर्ट करता है, जिससे कागज या पेपरबोर्ड बनाए जाते हैं। साथ ही कनाडा भारत में खाने योग्य सब्जियां और कंद भी निर्यात करता है। कनाडा ने अप्रैल 2000 से मार्च 2023 तक लगभग 3,306 मिलियन डॉलर का भारत में निर्यात किया है, जो भारत में 18वां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है। इसके साथ ही भारत में कनाडाई निवेश कुल एफडीआई (FDI) का लगभग 0.5 फीसदी है। जबकि, कनाडा के ग्लोबल मार्केट में भारत की हिस्सेदारी 2 प्रतिशत है।
कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है
भारत कनाडा से दाल, कोयला, न्यूजप्रिंट, फर्टीलाइजर, लकड़ी, माइनिंग प्रोडक्ट, पोटाश और एल्युमीनियम जैसे चीजें का आयात करता है। इसके अलावा भारत कनाडा से एग्रीकल्चर और बागबानी से जुड़े प्रोडक्ट भी खरीदता है। खास बात यह है कि भारत कनाडा से मसूर दाल सबसे अधिक मात्रा में खरीदता है। अभी भारत में दाल (Lentils) काफी महंगी बीक रही है। अगर दोनों देशों के बीच व्यापार प्रभावित होता है, तो इंडिया में दालों की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
बढ़ सकती है मसूर दाल की कीमत
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत हर साल कनाडा से करीब 4-5 लाख टन मसूर (Red Lentill) खरीदता है। अगर कनाडा के साथ संबंधों के चलते मसूर के आयात में कोई परेशानी आती है, तो ऑस्ट्रेलिया भी भारत का एक विकल्प हो सकता है। चिंताएं ये भी हैं कि अगर सप्लाई चेन प्रभावित होती है, तो मसूर की कीमतों में भी इजाफा देखा जा सकता है। फिलहाल, चना दाल के बाद मसूर दूसरी सबसे सस्ती दाल है।
भारतीय बाजार में मसूर दाल की औसत कीमत 91-95 रुपये प्रति किलो है। जबकि, महंगी दालों में शामिल मूंग 110 रुपये प्रति किलो और तुअर 150 रुपये प्रति किलो चल रही है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि भारत पूरी तरह से ही कनाडा पर निर्भर रहता है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ही करीब 70 फीसदी घरेलू उत्पादन होता है। माना जा रहा है कि भारत में मसूर की सालाना खपत 18 से 20 लाख टन है।
भारत यहां से लेता है सबसे ज्यादा मसूर
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022-23 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) से 3.5 लाख टन मसूर आयात की थी। जबकि, कनाडा के मामले में यह आंकड़ा 4.85 लाख टन था। 2023-24 वित्तीय वर्ष में ऑस्ट्रेलिया से 2.67 लाख टन और कनाडा से 1.90 लाख टन मसूर आई है।
कनाडा की वजह से कीमतों में पहले ही उछाल
कहा जा रहा है कि 2023 में कनाडा में मसूर का उत्पादन 15.4 लाख टन रह गया है, जो बीते साल 23 लाख टन पर था। ऐसे में मसूर की कीमतों में बीते महीने में ही करीब 100 डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया था।
नौकरी-धंधे पर भी असर पड़ेगा
ऐसी बात नहीं है कि भारत कनाडा से सिर्फ आयात ही करता है, बल्कि बड़े स्तर पर निर्यात भी करता है। कनाडा भारत से दवाईयां, हीरे-जवाहरात, रत्न, गारमेंट्स, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और विमान के उपकरण खरीदता है। भारत ने कनाडा में अच्छा- खासा निवेश किया है। वहीं, भारी संख्या में भारतीय कनाडा में नौकरी भी कर रहे हैं। अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होते हैं, तो वहां नौकरी-धंधे पर भी असर पड़ेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi