Lenskart: बड़ी ख़बर गौरसिटी मॉल(Gaurcity Mall) के लेंसकार्ट शोरूम (FF/S/10 सेक्टर 04) से आ रही है। आरोप है कि शौरूम की तरफ से ग्राहक को एक्सपायर्ड आई ड्रॉप (Eye Drop) बेची गई। यह घटना 13 सितंबर 2024 की है, जब सेक्टर 16बी, एसकेए ग्रीनआर्च निवासी अजीत श्रीवास्तव ने “Lenskart Aquadrop Natural Eyedrop” खरीदी।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad से हैरान करने वाली खबर, पढ़ेंगे तो गुस्सा जरूर आएगा
अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जब उन्होंने रात को लगभग 10 बजे आई ड्रॉप का उपयोग किया, तो कुछ ही घंटों बाद, रात 1 बजे, उनकी आंखों में तेज जलन, सूजन और गंभीर लालिमा हो गई। इसके साथ ही उनके सिर और चेहरे में असहनीय दर्द की शिकायत भी हुई। जब उन्होंने आई ड्रॉप के पैकेट और बोतल की जांच की, तो पाया कि पैकेट और बोतल पर अंकित मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी तारीखें अलग-अलग थीं, और बोतल पर तारीखों को कागज की पर्ची से एडिट किया गया था।
यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि एक प्रतिष्ठित ब्रांड जैसे लेंसकार्ट द्वारा इस तरह का धोखाधड़ीपूर्ण कार्य किया गया है, जो सीधे तौर पर आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि इस आई ड्रॉप के उपयोग के बाद उनकी दृष्टि धुंधली हो गई है और अब तक उन्हें गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है।
अजीत श्रीवास्तव ने प्रशासन और शासन से मांग की है कि इस मामले की त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और निर्दोष व्यक्ति को इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से जनता के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
इस घटना ने लेंसकार्ट जैसे बड़े ब्रांड की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, और इसे लेकर उपभोक्ताओं में व्यापक असंतोष और गुस्सा है। यह प्रेस रिलीज़ शासन और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करती है, ताकि भविष्य में ऐसे गंभीर मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
Disclaimer: यह प्रेस रिलीज़ जनहित और उपभोक्ता सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। शासन और प्रशासन से अपेक्षा है कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया जाएगा और दोषियों को सजा दी जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर पूर्ण विराम लग सके- अजित श्रीवास्तव)