उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Traffic Diversion: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर आज ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) है, लिहाजा परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की एडवाइजरी देख कर ही घर से बाहर निकलें नहीं कहीं आपको परेशानी का सामना न करना पड़ जाए। बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती है, इस मौके पर भारत सरकार की ओर से विजय चौक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः Delhi को नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे..NHAI की बड़ी तैयारी
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के लोगों के लिए गुड न्यूज़..पढ़िए पूरी ख़बर
‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत देश के कोने-कोने से अमृत कलश में मिट्टी इकट्ठा करके दिल्ली लाई गई है। इस मिट्टी को मिलाकर देश की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में कर्तव्य पथ के पास एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इस खास मौके पर विजय चौक पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई जानी मानी हस्तियां हिस्सा लेंगी। इस कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच विजय चौक और उसके आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते नई दिल्ली एरिया में आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है।
विजय चौक पर होगा VVIP प्रोग्राम, रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नई दिल्ली की विभिन्न सड़कों और चौराहों से ट्रैफिक को डायवर्ट या रेगुलेट किया जाएगा। शांति पथ/कौटिल्य मार्ग गोल चक्कर, पटेल चौक सर्कल, भिंडर पॉइंट जंक्शन, जीपीओ, अरविंदो चौक, आरएमएल हॉस्पिटल गोल चक्कर, महादेव रोड, क्यू पॉइंट, मंडी हाउस गोल चक्कर, एमएलएनपी गोल चक्कर, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, राजाजी मार्ग गोल चक्कर, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ गोल चक्कर, मौलाना आजाद रोड-जनपथ गोल चक्कर, तिलक मार्ग डब्लू पॉइंट, आईटीओ क्रॉसिंग आदि पर इसका असर देखने को मिल सकता है।
बड़ी संख्या में लोग मेट्रो में आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। जिसके कारण येलो और वॉयलेट लाइन की मेट्रो में भी भीड़ देखने को मिल सकती है। इफ्को चौक, गुरु द्रोणाचार्य, अर्जनगढ़, घिटोरनी, सुल्तानपुर, कुतुब मीनार, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, उद्योग भवन, मंडी हाउस, पटेल चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशनों पर आम दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ मिल सकती है। इसके अलावा जिनके ऑफिस नई दिल्ली एरिया में कर्तव्य पथ के आसपास हैं या जो लोग रोज इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास से होकर गुजरते हैं, उन्हें अगले दो दिन पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है।
एक्स्ट्रा टाइम और आईडी रखने की सलाह
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने और प्राइवेट गाड़ियों के बजाय मेट्रो से सफर करने की सलाह दी है। वायु सेना भवन, सेना भवन, विज्ञान भवन, निर्माण भवन, संसद भवन, रेल भवन, आकाशवाणी, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक समेत आसपास के दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को खासतौर से ऑफिस आने-जाने में देरी हो सकती है। पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। ऐसे में लोगों को अपना पहचान पत्र साथ रखकर चलने की भी सलाह दी गई है।