MP के रायसेन में कानून व्यवस्था व्यवस्था पर बड़ी बैठक

मध्यप्रदेश
Spread the love

खबरी मीडिया, रायसेन

14 अप्रेल को मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रायसेन एसडीओपी पुलिस अदिती भावसार, रायसेन तहसीलदार अजय प्रताप सिंह समेत पुलिस के अन्य अधिकारी और रायसेन नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

शांति समिति की इस बैठक में रायसेन में शांति व्यवस्था को बनाए रखने पर बात हुई। साथ ही पुलिस ने नगर के गणमान्य नागरिकों से आवश्यक सुझाव भी लिए। पुलिस ने लोगों से नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करने की भी अपील की।

साथ ही लोगों से अपील की गई कि किसी भी तरह से भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट ना की जाए। इसके साथ ही ये चेतावनी भी दी गई कि अगर किसी ने इस तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई, उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई जाएगी।

READ: Raisen MP, Law and Order, Meeting, khabrimedia, Latest Breaking News