Landon Plane Crash: अहमदाबाद की तरह लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ।
Landon Plane Crash: अहमदाबाद की तरह लंदन (Landon) के साउथेंड एयरपोर्ट (Southend Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ। उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में भीषण आग लग गई और घटनास्थल पर काला धुआं उठता देखा गया। वहीं पीए मीडिया के मुताबिक इस विमान हादसे में चार लोगों की जान चली गई।
टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय समयानुसार यह हादसा शाम 4 बजे के आसपास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान बीच बी200 सुपर किंग एयर (Beech B200 Super King Air) था, जो एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप जेट है। यह विमान नीदरलैंड्स के लेलिस्टैड के लिए उड़ान भर रहा था।
ये भी पढ़ेंः Leopard: इंसानों की तरह दोनों पैर खड़े तेंदुए का वीडियो वायरल, आप भी देखिए
टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान क्रैश हो गया और आग की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हादसे के ठीक पहले कुछ लोग विमान को उड़ान भरते देख हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे, लेकिन कुछ ही क्षणों में वह त्रासदी में बदल गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव दल सक्रिय हो गए और मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘यह एक गंभीर घटना है, और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में आपात सेवाएं मौजूद हैं। लोगों से अनुरोध है कि वे उस क्षेत्र से दूर रहें।’
साउथेंड एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘हम पुष्टि करते हैं कि दोपहर लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर एक विमान से जुड़ी गंभीर घटना हुई है। स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से बचाव अभियान जारी है।’
ये भी पढ़ेंः Aadhar Update: अब आसानी से नहीं होगा आधार अपडेट, चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
चार उड़ानें रद्द
हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, दुर्घटना के कारण रविवार दोपहर की कम से कम चार निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गईं।

