वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिग्विजय की ‘लल्लनटॉप’ पारी

TV
Spread the love

पत्रकारिता जगत से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दिग्विजय सिंह ने इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल वेंचर ‘लल्लनटॉप'(Lallantop) के साथ नई पारी की शुरुआत की है। डॉ. दिग्विजय सिंह को सीनियर असिस्टेंट एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले दिग्विजय ‘जनसत्ता’ (Jansatta) में डिजिटल की वीडियो टीम को लीड कर रहे थे और 3 साल से ज्यादा समय तक संस्थान से जुड़े थे।

जनसत्ता से पहले डॉ. दिग्विजय सिंह बतौर संपादक ‘हिंदी खबर’ चैनल में आउटपुट की कमान संभाल चुके हैं। 2001 में पत्रकारिता की पारी शुरू करने वाले डॉ. दिग्विजय सिंह अपने दो दशक के लंबे करियर में ‘आजतक’, ‘स्टार न्यूज’, ‘आईबीएन7’, ‘जी न्यूज’,  ‘न्यूज नेशन’ और ‘इंडिया टीवी’ जैसे चैनलों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह ‘दैनिक भास्कर’ ग्रुप की रेडियो डिवीजन ‘माई एफएम’ के लिए भी बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम कर चुके हैं।

इसके अलावा उन्होंने ‘सोनी टीवी’ के शो प्रायश्चित, अदालत और ‘इमेजिन टीवी’ के चर्चित शो राखी का इंसाफ की क्रिएटिव टीम का नेतृत्व किया है।

ख़बरीमीडिया की तरफ से डॉ. दिग्विजय सिंह को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ: : Dr Digvijay Singhkhabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism