look at the video of lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी का ये वीडियो देखिए, दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri)

Lakhimpur Kheri: यूपी समेत उत्तर भारत में गर्मी इन दिनों कहर बनकर बरस रही है। यूपी का लखीमपुर खीरी जिला भी इसकी चपेट में है। भीषण गर्मी में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. पशु-पक्षी जहां छांव ढूंढ़ रहे हैं. वहीं जंगली जानवर पानी का सहारा ले रहे हैं। इन दिनों दुधवा के तालाबों में गैंडों के एक समूह को जल विहार करते देखा जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri का नया मेहमान, काट ले तो निकल जाए प्राण!

भीषण गर्मी के चलते दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन तालाबों, कच्चे व पक्के वाटरहोल्स में लगातार पानी भरवा रहा है. इन दिनों सारे वाटरहोल्स और तालाब पानी से लबालब भरे नजर आ रहे हैं. जंगल में पेड़ों की छांव में ठंडे पानी से अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए गैंडों का एक झुंड ने तालाब में खूब स्नान किया. काफी देर तक गैंडों का झुंड तालाब में जल विहार करते नजर आए. पेट्रोलिंग कर रही वन कर्मियों की टीमों ने इस नजारे को देख और अपने कैमरों में कैद किया.  

बताया जा रहा है ये वीडियो दु्धवा टाइगर रिजर्व के अमाहाताल की है। जहां गर्मी में शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए गैंडे परिवार पानी में मस्ती करते दिखाई दे रहा है। दुधवा प्रशासन के अनुसार दुधवा के गैंडा परिक्षेत्र में फिलहाल 51 गैंडे मौजूद हैं। गर्मी के इस मौसम में अंमाहा ताल जैसे सीमित जलसोतों पर गैंडों का जमावड़ा बढ़ा है।