Lakhimpur Kheri: Sweating was done to catch this giant animal

Lakhimpur Kheri: इस विशालकाय जीव को पकड़ने में छूटे पसीने !

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी की रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri: ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से आ रही है जहां एक विशालकाय जीव को काबू करने में वन विभाग के पसीने छूट गए।

ये भी देखें: क्या हाथों पर नंबर लिखने से वाकई मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं ?

मामला लखीमपुर खीरी के दक्षिण निघासन रेंज की लुधौरी बीट के ग्राम ओरीपुरवा की है जहां एक विशालकाय अजगर देखे जाने से गांव वालों में हड़कंप मच गया। यह अजगर दामोदर कुमार के घर के पास देखा गया, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने सतर्कता और सूझबूझ के साथ अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

रेस्क्यू के बाद अजगर को लुधौरी वन ब्लॉक-1 के सुरक्षित जंगल क्षेत्र में सफलतापूर्वक अवमुक्त किया गया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

वन विभाग द्वारा यह भी अपील की गई कि यदि कोई जंगली जानवर या सर्प दिखाई दे तो बिना घबराए तुरंत सूचना दें, ताकि जानवरों को भी नुकसान न पहुंचे और आमजन भी सुरक्षित रहें।