The fierce war between Iran and Israel continues

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी की ये ख़बर जरूर पढ़िए

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

इजराइल में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रम विभाग कर रहा बातचीत

सुरजीत सिंह चानी की रिपोर्ट

Lakhimpur Kheri: ईरान-इजरायल के बीच भयानक जंग जारी है। जंग में हजारों लोगों की जान खतरे में है। ईरान और इजरायल के युद्ध से दोनों देशों में भयावह स्थिति बनी हुई है। कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है। देश के कई राज्यों से सैंकड़ों की तादाद में मजदूर कामकाज की तलाश में इजरायल गए हुए हैं जिससे उनका परिवार खौफ़ में है और उनकी सलामती की दुआ कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Confirm Ticket: कन्फर्म ट्रेन टिकट के लिए कोटा लगवाने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से लगभग 55 मजदूरों की टीम प्रथम चरण में गई थी।उसके बाद लगभग 99 मजदूरों की टीम जानी थी पर NSDC द्वारा इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन श्रम विभाग लखीमपुर खीरी के द्वारा वहां गए लोगों से बराबर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत की जा रही है और उनकी कुशलता की जानकारी बराबर उनके परिवार वालों को भी दी जा रही है।हालांकि वहां पर कार्य करने गए मजदूरों का साफ तौर पर यह कहना है कि युद्ध के तहत दोनों देशों में स्थिति तो भयावह है। लेकिन इसके बावजूद भी वहाँ लोग सुरक्षित हैं। हालांकि ऐसे में उन्हें छुट्टी जरूर मिल गई है।