Punjab Toll Plaza News: पंजाब के लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) महंगा हुआ। बता दें कि लुधियाना (Ludhiana) में लाडोवाल टोल प्लाजा बीती रात से महंगा हो गया। दिल्ली से जालंधर जाने वाले यात्रियों को अब पिछली दरों से 5 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक साल में तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारी ने बताया कि नई दर में मामूली वृद्धि की गई है और अब नई रेट लिस्ट (New Rate List) के अनुसार टोल काटा जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में कौन मारेगा बाजी? देखिए Exit Poll के आंकड़े क्या कहते हैं?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार का पुराना किराया एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप (Round Trip) का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा।
टोल का नया रेट लागू
मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और पीछे का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। 3 एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।
वहीं भारी निर्माण मशीनरी 4 एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और पीछे का 1715 था और मासिक पास 38085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा।
अब बात करें 7 और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, पीछे का 2085 और मासिक नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।