लोग शहर की भीड़ भाड़ से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीद रहे हैं ताकि जिंदगी सुकून से गुजार सकें लेकिन लाखों रुपए खर्चने के बाद भी उन्हें टेंशन के अलावा ज्यादा कुछ नसीब नहीं हो पा रहा है।
खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया हाउसिंग सोसाइटी से है जहां एक बार फिर लिफ्ट खराब होने की वजह से लिफ्ट में मां और उनका बच्चा 15 मिनट तक फंसा रहा। बमुश्किल दोनों को बाहर निकाला गया। हालांकि दोनों सुरक्षित हैं लेकिन मां और बेटा दोनों सदमे में बताए जा रहे हैं। जांच में यह भी पता चला है कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने अपनी सुरक्षा के बंदोबस्त ठीक तरीके से नहीं किए हैं। जिसकी वजह से आज दिन ला रेजिडेंशिया हाउसिंग सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट रुकने के मामले सामने आते रहते हैं।
पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने करीब 50 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा था ताकि जिंदगी सुकून से गुजार सकेंगे। लेकिन इस हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट में आए दिन कोई ना कोई फंसता रहता है। जिसकी वजह से मैनेजमेंट के प्रति लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।