Kumbh Mela 2025: Logo of Prayagraj Mahakumbh Mela launched, CM Yogi took review meeting with officials, gave these instructions

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले का Logo लॉन्च, CM Yogi ने अधिकारियों संग ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) का लोगो (Logo) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) रविवार (6 अक्टूबर) को लॉन्च (Lunch) कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक कर महाकुंभ (Maha Kumbh) की तैयारियों का जाजया भी लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के साथ बैठक भी की थी।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सबसे पहले प्रयागराज के संगम घाट (Sangam Ghat) पहुंचकर मां गंगा का पूजन-अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से सभी का कल्याण करने की प्रार्थना की। 

इसके बाद पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन किया और फिर साधु-संतों से मुलाकात की। 

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने अगले साल (2025) आयोजित होने वाले महाकुंभ का लोगो लॉन्च किया। करीब 30 सेकेंड के लोगो (Logo) वीडियो में पहले समुद्र मंथन दिखाई दे रहा है, जिसे एक ओर देवता और दूसरी ओर दैत्य मथ रहे थे। उसके मंथन से निकली चीजों के बारे में दिखाया गया। उसके बाद वीडियो से लोगो निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस लोगो पर लिखा है, “सर्वसिद्धप्रद: कुम्भ:” और “प्रयागराज महाकुंभ 2025।”

प्रयागराज महाकुंभ के लोगो के साथ सीएम योगी (CM Yogi) ने महाकुंभ 2025 की वेबसाइट http://kumbh.gov.in और ऐप Mahakumbhmela2025 को लॉन्च किया। महाकुंभ 2025 के लोगो का प्रयोग महाकुंभ की वेबसाइट और ऐप के साथ अन्य प्रचार माध्यमों में भी किया जाएगा। इसके अलावा ऐप और वेबसाइट श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाकुंभ पहुंचने में मदद करेंगी।

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ पर्व 13 जनवरी से 24 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस और मदिरा की बिक्री नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने महाकुंभ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिया कि 10 दिसंबर (10 December) तक सारे काम पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। सीएम योगी (CM Yogi) ने निर्देश दिया कि महाकुंभ को देखते हुए 7,000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वीवीआईपी कॉरिडोर बनाएं। लेकिन विशेष स्नान पर्वों पर कोई वीआईपी मूवमेंट न हो। सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में तीन पुलिस लाइन, तीन महिला थाना और 10 पुलिस चौकी स्थापित करें। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए हर किसी से अच्छा व्यवहार रखें. कल्पवासी हों या स्नानार्थी, श्रद्धालु हों या पर्यटक, सबकी सुरक्षा-सुविधा का ध्यान रखा जाए।