घर के लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति भाग्य, धन और समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित करती है। मान्यता अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से सारे दुखों का नाश हो जाता है। इसलिए आज भी घरों में लोग Laughing Buddha की मूर्ति को रखना पसंद करते हैं।
मान्यता अनुसार ये एक बौद्ध भिक्षु थे, जो लोगों की मदद किया करते थे साथ ही इनके हंसमुख स्वभाव को भी लोग बहुत पसंद किया करते थे। कहा जाता है कि इन्होंने पुनर्जन्म लिया है। ऐसे में जानते हैं कि घर में Laughing Buddha की मूर्ति को रखना आखिरकार क्यों शुभ माना जाता है।
pic: socal media
Laughing Buddha की मूर्ति को लगाने का महत्व
मान्यता अनुसार ऐसी मान्यता है कि आपके घर या ऑफिस में Laughing Buddha के होने से जीवन में नई नई तरह की संभावनाएं उजागर होती हैं। यदि नए घर में शिफ्ट हुए हैं तो फ्रंट रूम में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना बहुत शुभ होता है। वहीं, दक्षिण दिशा में लाफिंग बुद्धा को जरूर रखना चाहिए। इससे धन समृद्धि के नए नए रास्ते खुलते हैं और मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।
घर के किस ओर रखना चाहिए लाफिंग बुद्धा ( Laughing Buddha)
घर में लाफिंग बुद्धा मूर्ति रखने का आदर्श स्थान दक्षिण पूर्व दिशा है। ये लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया, हॉल एरिया या आपका बेडरूम भी हो सकता है। मान्यता अनुसार लाफिंग बुद्धा की एक मूर्ति को घर में रखने से धन प्रवेश के द्वार खुलते हैं।
कार्य, जीवन उन्नति और प्रगति का आनंद और स्वास्थ्य संबंधों के लिए अपने कार्यालय या घर के कार्यालय में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जरूर रखें। इसे घर में रखने से हर तरह का स्ट्रेस दूर हो जाएगा। यदि आप मूर्ति को स्टडी डेस्क पर रखते हैं तो इससे पढ़ाई में लंबे समय तक मदद मिलती है।