Extra Curricular Activities के फायदे जान लीजिए..करियर में मिलेगी मदद

एजुकेशन
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Extra Curricular Activities: आज के समय ज्यादातर स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के बारे में भी काफी कुछ सोचते हैं. क्योकि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज न केवल माइंड को फ्रेश करती हैं बल्कि ग्रोथ के लिए भी अहम रोल निभाती हैं. इससे उनका लगातार कॉन्फिडेंस भी इनक्रीस होता जाता है. साथ ही कोई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी को वो बेहतर तरह से कर पाते हैं तो वो इसे करियर ऑप्शन की तरह भी चुन सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन एक्टिविटीज में भाग लेने के क्या-क्या फायदे हैं.

मेन्टल स्ट्रेस हो जाता है कम
जैसे-जैसे स्टूडेंट्स की क्लासेज बढ़ती है, पढ़ाई का बोझ भी बढ़ने लग जाता है. ऐसे में अगर वे डांस, स्पोर्ट्स, सिंगिंग, ड्रामा या फिर किसी भी अन्य एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें मेन्टल स्ट्रेस से रिलीफ मिलता है.

इंट्रोवर्ट स्टूडेंट्स हो जाते हैं ओपन
कई लोग एक्सट्रोवर्ट होते हैं तो कई लोग इंट्रोवर्ट, ऐसे में जो इंट्रोवर्ट वो कई बार प्रश्न पूछने में या कुछ भी शेयर करने में घबरा जाते हैं. लेकिन यदि किसी तरह एक्टिविटीज में शामिल होते हैं तो उससे उन्हें काफी हद तक मदद मिलती है. इसके अलावा स्टेज फोबिया भी उनके मन से दूर हो जाता है.

यह भी पढ़ें : Successful Entrepreneur: बनना चाहते हैं एंटरप्रेन्योर,तो इन टिप्स को करें फॉलो

चुन सकते हैं खुद का करियर ऑप्शन भी
स्कूल में होने वाले डांस, डिबेट, कराटे, ड्रामा, खेलकूद,सिंगिंग, एक्टिंग में किसी एक चीज को करियर ऑप्शन की तरह चुन सकते हैं. वहीं, ये सारी चीजें आगे चलकर पढ़ाई में मदद करती हैं, साथ ही करियर ऑप्शन का चयन करने में ये एक्टिविटीज सहायक होती हैं.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi