सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के सबसे धनी प्रत्याशी माने जाने वाले टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) के पास साढ़े चार सौ करोड़ (Four Hundred Crores) की चल-अचल संपत्ति है। इसके साथ ही टीएस सिंहदेव पर सवा करोड़ रुपए का कर्ज भी है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान (Vote) होना है। इससे पहले राज्य में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसमें कई बड़े चेहरों ने भी अपना पर्चा भरा है। इन चेहरों में राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं। टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट (Ambikapur Assembly Seat) से अपना नामांकन दाखिल किया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Nodia: यूपी के इस शहर में नशे की दवाओं का नेटवर्क, पढ़िए पूरी ख़बर
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का तोहफ़ा..इन जिलों में खुलेंगे 4 नए विश्वविद्यालय
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) का भोपाल और अम्बिकापुर में 25 बैंकों शाखाओं में अकाउंट है। इसमें उनके द्वारा नगद रुपये जमा कराए गए हैं, साथ ही रेणुका बैंक, देना बैंक भोपाल, शिवसागर पैलेस, अम्बिका होटलियर्स में शेयर के रूप में लगभग सवा करोड़ रुपये निवेश किए गए हैं। राष्ट्रीय बचत योजना, डाक बचत, बीमा पॉलिसियों में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये उन्होंने निवेश किए हैं। टीएस सिंहदेव की कई फर्म के साथ भागीदार भी है। इसके साथ ही टीएस सिंहदेव पर सवा करोड़ रुपए का कर्ज भी है।
लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन
आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) के पास पांच गाड़ियां है। जिसमें होंडा सिविक कार, महेन्द्रा एक्सयूवी, हुंडई वरना, ऑडी कार और 40 लाख रुपये की मर्सिडीज कार शामिल है। इसे उन्होंने 2017 में खरीदा था। टीएस सिंहदेव के पास हथियार में राइफल एक नग 22 बोर और एक बंदूक 12 बोर भी है। जिसका कीमत डेढ़ लाख रुपये है। उनके पास दस करोड़ 30 लाख रुपए की ज्वेलरी है। टीएस सिंहदेव एक पेट्रोल पंप के भी मालिक हैं। सरगुजा के अलग-अलग जगहों पर उनके पास 72 करोड़ 91 लाख 29 हजार 460 रुपए के खेत हैं।
भोपाल और दिल्ली में मकान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीएस सिंहदेव की सरगुजा पैलेस में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और इसके साथ ही अम्बिकापुर के बाबूपारा, सदर रोड, अस्पताल रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, हाउसिंग बोर्ड से खरीदी जमीन है। साथ ही अम्बिकापुर में निर्मित बिल्डिंग का अनुमानित बाजार मूल्य 428 करोड़ रुपये है। उनके नाम पर भोपाल में दो मकान और दिल्ली में एक फ्लैट भी शामिल है। उन्होंने बैंक वित्तीय संस्थाओं और अन्य लोगों से सवा करोड़ रुपए कर्ज भी लिए हैं।