10 साल बाद KKR की टीम तीसरी बार बनी IPL चैंपियन, SRH को 8 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमाया है। चेन्नई और मुंबई के बाद कोलकाता की टीम तीसरी ऐसी टीम बनी जिसने कम से कम 3 बार ये खिताब अपने नाम किया है।
हैदराबाद के तरफ से मिले 114 रन के छोटे लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की टीम ने 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कोलकाता के तरफ़ से ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 39 रन की पारी खेली तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 गेंदों में 52 रन बनाकर अपनी टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।पूरे सीजन रनों का अंबार खड़ा करने वाले सुनील नारायण आज कुछ खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए।इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 6 रन बनाये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम आज कुछ खास नहीं कर सकी और उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड शून्य और अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन चले गए जिसके बाद टीम कभी वापसी नहीं कर सकी और पूरी टीम महज़ 113 रनों पर ऑल आउट हो गई।हैदराबाद की तरफ से केवल कप्तान कमिंस 24 रन और एडेन मार्कराम 20 रन ही बना सके बाकी के बल्लेबाज तास की पत्तो की तरह बिखर गए और टीम सीजन के सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
कोलकाता की तरफ से उसके गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की और शुरुआत में मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके तो वहीं उनका बखूबी साथ दिया अभिषेक शर्मा को आउट कर के वैभव अरोड़ा ने,इसके बाद रसेल ने 3 विकेट लिए तो वहीं हर्षित राणा ने 2 और नारायण और वरुण को 1-1 सफलता हाथ लगी।
कोलकाता की बात करें तो ये उनका चौथा फाइनल था जिसमे उन्हें 1 में हार मिली है तो वहीं 2012 और 2014 में जीत और अब 2024 में तीसरी जीत दर्ज कर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने नया इतिहास रच दिया है।