IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का फाइनल 26 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। निर्णायक मैच इस बार चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची थी। साथ ही हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। अब रविवार को इस सीजन की विजेता टीम का पता चल जाएगा।
ये भी पढ़ेः दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा, संन्यास के बाद इस स्टार के गले लगते ही भर आई आंखें
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
लेकिन क्या आपको पता है कि फाइनल जीतने वाले से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा। आईये हम बताते है कि आईपीएल के हर विभाग में टॉप पर रहने वालों को कितने रुपये मिलते है।
IPL 2024 की विजेता टीम पर पैसों की बारिश होगी। विनर ही नहीं प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सभी टीमों को करोड़ों रुपये मिलेंगे। IPL 2024 की विजेता टीम को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विजेता टीम की तुलना में करीब 5 गुना ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी। अक्सर IPL और PSL की तुलना की जाती है, लेकिन दोनों ही लीग की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर है।
आईपीएल 2024 की विजेता टीम को न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी, बल्कि प्राइज मनी के तौर पर मोटी रकम भी मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम को इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि फाइनल हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।
वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ तो वहीं, चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस हिसाब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्योंकि उनकी टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।
आईपीएल में विजेता और उपविजेता टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा भी कई और अवॉर्ड दिए जाते हैं। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेजैसे अवॉर्ड शामिल हैं। हम आपको इन सभी अवॉर्ड और उससे जुड़ी इनामी राशि बता रहे हैं। ऑरेंज कैप अवॉर्ड आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। ऑरेंज कैप जीतने वाले को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।