IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे मजबूत टीमों में से एक मुंबई इंडियंस की टीम ने आगामी सीजन के लिए रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान बनाया है लेकिन अब एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलॉर्ड को नया कप्तान बना दिया है।
ये भी पढे़ंः भारत को पीछे छोड़ WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया, देखे पूरी लिस्ट
हम बात कर रहे है मुंबई इंडियंस (MI) की दूसरी टीम को जो आईपीएल के अलावा दूसरे देशों में अपना मैच खेलती है जिसकी कप्तानी राशिद खान कर रहे थे लेकिन अब उनकी जगह कीरोन पोलॉर्ड (Kieron Pollard) को साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली टी20 लीग के लिए मुंबई इंडियंस कैपटाउन की जिम्मेदारी दी गई है।
एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान चोट के कारण SA20 के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। उनके क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के एक बयान के मुताबिक, इस दिग्गज लेगस्पिनर को 6 जनवरी को भारत में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में नामित किया गया था, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में एमआई केपटाउन ने आगामी सीजन के लिए राशिद की जगह कीरोन पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया है।
मुंबई इंडियंस केपटाउन टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘SA20 के दूसरे सीजन में कीरोन पोलार्ड MI केपटाउन के कप्तान होंगे। पोलार्ड पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस, दो बार की CLT20 चैंपियन टीम, एक बार MLC चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं।