हरियाणा को खट्टर सरकार का तोहफा..8 टोल नाका बिल्कुल फ्री

Trending राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की जनता (Public) को बड़ा तोहफा दिया है। वहीं शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) से पहले सीएम ने प्रदेश के 8 टोल प्लाजा फ्री करने की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः एक Expressway से 5 राज्यों की चमकेगी किस्मत..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश के 8 और टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री करने की घोषणा की। इनमें सात लोक निर्माण विभाग के टोल शामिल हैं। सीएम मनोहर ने कहा है कि जिन टोल को फ्री किया गया है। उनमें पेहोवा-पटियाला पंजाब सीमा तक राज्य राजमार्ग 19 स्थित कुरूक्षेत्र जिले का त्योकड़ टोल प्जाजा, होडल नूंह-पटौदा पटौदी मार्ग स्थित सौंध, चारोदा व पथरेड़ी मार्ग पर 3 टोल प्लाजा शामिल हैं।

सालाना 22.48 करोड़ रुपये की होगी बचत 

इसके साथ ही राई-नाहरा-बहादुरगढ़ मार्ग पर बड़ोता व बामनोली टोल प्लाजा, पुन्हाना-जुरहेड़ा राजस्थान (Rajasthan) सीमा तक सुनहेरा टोल प्लाजा (Toll Plaza) और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ सोहना सडक़ पर बंधवाड़ी, क्रशर जोन, पाखल, नुरेरा टोल प्लाजा और फिरोजपुर झिरका बिवान सड़क पर अलीपुर तिगड़ा व बिवान टोल प्लाजा पर भी अब टैक्स देना नहीं पड़ेगा। इससे आमजन को जो इन टोल प्लाजा से गुजरते है। उन्हें करीब 22.48 करोड़ रुपये के टोल टैक्स से राहत मिलेगी।

Pic Social Media

जानिए क्या हुई विधानसभा चुनाव पर बात?

लोकसभा के साथ हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) के चुनाव करवाने के बार पूछे जाने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि यह केन्द्रीय चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार को तय करना है। हम पूरी तरह से तैयार हैं। आमतौर पर यदि दोनों चुनावों में 6 महीने का अंतर होता है तो चुनाव आयोग (Election Commission) को यह अधिकार है कि वह एक साथ चुनाव करवा सकता है। लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव में 6 महीने से कम का अन्तर है।