Aajtak Mandi News: हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों में से मंडी (Mandi) सीट पर कई मायनों में अहम मानी जाती है। इस सीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच हमेशा सीधी टक्कर देखने को मिलती है। इस लोकसभा सीट पर अब तक 20 बार आम चुनाव हो चुके हैं जिसमें से 14 बार कांग्रेस ने तो वहीं 5 बार ये सीट बीजेपी के पास गई है जबकि एक बार इस सीट पर बीएलडी ने जीत हासिल की है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फिर लहराएगा भगवा? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
लोकसभा चुनाव 2019 में मंडी (Mandi) सीट से बीजेपी राम स्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) ने जीत हासिल की थी। इस वर्ष यानी कि 2024 में मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) से विक्रमादित्य सिंह प्रमुख उम्मीदवार हैं। मण्डी की जनता किसको चुनकर संसद भेजना चाहेगी इसे जानने के लिए आजतक की टीम पहुंची मण्डी।जहां टीम का भव्य स्वागत हुआ और फिर सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप ने शुरू किया सवालों का सिलसिला।
पहला सवाल हुआ तो जवाब आया कि राज्य में वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है सरकार के लोग कहते हैं कि हम लोग दो तीन महीने में पुल को ठीक करवा देंगे लेकिन आजतक कोई काम नहीं हुआ है। पुल न बनने के कारण व्यापारी से लेकर आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आपको बता दें कि मण्डी में साल 2023 की बाढ़ में लाल पुल धवस्त हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि पुल टूटने से आधा व्यापार प्रभावित हो गया है। पुल टूटने से व्यापार में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के सोनीपत में BJP लगाएगी हैट्रिक! देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
सवाल जब फर्स्ट टाइम वोटर से किया गया तो जवाब आया कि कंगना रनौत अच्छी उम्मीदवार हैं, हमारे लिए वही सही साबित होगीं।
एक महिला ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 मण्डी को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इसका कारण है कि कंगना भी हिमांचल में काफी पसंद की जाती हैं।
एक दूसरे व्यक्ति से सवाल किया गया कि तो जवाब आया कि इस चुनाव में कंगना नई हैं, अगर वह चुनाव जीतने में सफल हो जाती हैं तो हो सकता है कि वह मण्डी के लोगों के लिए कुछ अच्छा करें। विकास करें। रोजगार दिलाएं।
लोकसभा चुनाव को लेकर एक युवक ने कहा कि मुझे तो ऐसा लग रहा है कि इस बार मण्डी में कांटे की टक्कर है। चुनाव जोरदार होने जा रहा है अब देखना दिलचस्प होगा कि जीत किससे हिस्से आती है।
एक दूसरे युवक ने कहा कि हम लोग पीएम के रूप में मोदी जी को ही देखते हैं कांग्रेस के पास कोई पीएम के लिए चेहरा ही नहीं है।
एक महिला ने कहा कि इस बार मण्डी की जनता विक्रमादित्य सिंह को जीत दिलाने की तैयार कर ली है, जीत उन्हीं की होगी वह विकास और रोजगार की बातें करते हैं और विकास करेंगे भी, इसलिए हम लोग विक्रमादित्य सिंह को ही वोट करेंगे।
जानिए मण्डी को
छोटा काशी के नाम से देशभर में जाने जाने वाला शहर मंडी को पहले मांडव्य नगर के नाम से जाना जाता था। लगभग 10 लाख आबादी वाला यह जिला व्यापार और वाणिज्य के सबसे बिजी केंद्रों में से एक है। यहां की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। इस जिले की लगभग 80 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर है और वह चावल, दालों, बाजरा, चाय, तिल के बीज, मूंगफली, सूरजमुखी तेल और हर्बल उत्पादों का उत्पादन करते हैं। मंडी जिले की निचली पहाड़ियों में किसान सिल्क बनाते हैं। मंडी में सबसे ज्यादा सेब का उत्पादन होता है। इसके साथ यहां के लोग पर्यटन पर भी निर्भर हैं।
रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) के निधन होने के बाद 2021 में हुए इस सीट पर उपचुनाव में प्रतिभा सिंह ने ही जीत दर्ज की।
2019 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में इस सीट से बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की, उन्हें 647,189 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के आश्रय शर्मा 2,41,730 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सीपीआई (एम) के दिलीप सिंह कायथ 14,838 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे।
2014 का परिणाम
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की लगातार दो बार से सांसद रहीं कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को 39 हजार वोटों से हराया था। रामस्वरूप शर्मा को 3.62 लाख और प्रतिभा सिंह को 3.22 लाख वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर सीपीआई(एम) के कुशल भारद्वाज थे। उन्हें खाते में लगभग 14 हजार वोट आए थे। इससे पहले 2013 का उपचुनाव प्रतिभा सिंह ने करीब 1.36 वोटों से जीता था।