दिल्ली-NCR के लोगों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कैलाश हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर महेश शर्मा ने बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में मल्टी सुपर स्पेशलिटी ‘कैलाश दीपक हॉस्पिटल’ नए रंग रोगन और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मरीजों की सेवा के लिए तैयार हो गया है। इसमें मरीजों की सुविधा के लिए पहले से ज्यादा हाइटेक मशीनें लगवाई गई हैं। जिसके बाद यहां मरीजों को ब्रेन सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट सर्जरी के लिए गुरुग्राम या फिर बाहर जाने की जरुरत नहीं है।
अस्पताल के उद्घाटन समारोह में माननीय अतिथि श्री रामनिवास गोयल, अध्यक्ष- विधानसभा, दिल्ली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन, सांसद श्री गौतम गंभीर एवं श्री मनोज तिवारी, डॉ0 नरेन्द्र नाथ पूर्व मंत्री दिल्ली, क्षेत्रीय विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक डॉ0 नसीब सिंह, मोहन सिंह बिष्ट समेत तमाम गणमान्य अतिथि और हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे।
कैलाश-दीपक हॉस्पिटल की शुरुआत 1991 में हुई थी। 100 बेड के साथ शुरू हुए इस हॉस्पिटल में आज 350 बेड उपलब्ध हैं। इस हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद है। 24 घंटे सेवा मुहैया करवाने वाले कैलाश-दीपक हॉस्पिटल में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए भी कई तरह की विशेष सुविधाएं दी जाएगी। साथ ही इस हॉस्पिटल में लेटेस्ट MRI मशीन, CT-SCAN, पैथलैब के साथ इंश्योरेंस और टीपीए, जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।
कैलाश दीपक अस्पताल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर दीपक मेमोरियल फॉउण्डेशन के अध्यक्ष श्री एस.एम. गर्ग ने बताया कि पहले फेज में 150 बिस्तर से प्रारम्भ कर भविष्य में जरुरत के हिसाब से 500 बिस्तरों तक विस्तार किया जा सकता है। इस अस्पताल की सभी स्पेशिलिटी में विशेषज्ञता प्राप्त अनुभवी डॉक्टरों एवं निपुण स्टॉफ का चयन किया गया हैं, जिससे रोगियों एवं उनके परिजनों को पूर्णतयाः पारिवारिक वातावरण उपलब्ध हो।
वहीं कैलाश समूह के संस्थापक डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों जैसे- आई.सी.यू., 8 मॉड्यूलर ओ.टी. एवं लैबोरेटरी जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं। अन्य सभी सुविधाएं जैसे- आपातकालीन सेवायें, लाइफ सेबिंग एम्बुलेंस, दवाईयाँ, जाँच इत्यादि भी 24 घण्टें उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त होम सैम्पल कलेक्शन, दवाईयों की होम डिलीवरी एवं मेडिकल सुविधाओं की घर पर ही उपलब्धता भी इस अस्पताल द्वारा करायी जायेगी। अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी, आर्गन ट्रांसप्लांट एवं ऑन्कोलॉजी (कैंसर का इलाज) जैसी स्पेशिलिटी भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेंगी।
अस्पताल में 16 के.एल.डी. का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की उपलब्धता के साथ-साथ, एल.जी. इलेक्ट्रॉनिक्स के सौजन्य से मेडिकल आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट 1000 एल.पी.एम. क्षमता का भी लगाया गया है, जिससे अस्पताल आक्सीजन की उपलब्धता के लिए पूर्णतयाः आत्मनिर्भर हैं। इसके लिए एल.जी. इलेक्ट्रॉनिक्स के नेशनल सेल्स हेड श्रीमान् संजय चितकारा जी को एवं उनके माध्यम से प्रबंधन एवं कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद प्रदान किया गया।
अस्पतल प्रबंधन ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कोई घायल सड़क पर देखें अथवा यदि आपकी गाड़ी से भी कोई घायल हो गया है तो उसे तुरन्त अस्पताल अवश्य पहुंचायें, निश्चिंत रहिये, आपसे किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जायेगी और न ही अनजान घायल को लाने पर पैसों की माँग की जायेगी एवं आपकी गाड़ी से घायल होने की स्थिति में भी आपसे तुरन्त पैसे जमा कराने की माँग नहीं की जायेगी। अन्यथा आप हमारी हेल्पलाइन नं0- 011-35353535 एवं
9990333333 पर भी तुरन्त सूचना दे सकते हैं।
खबरीमीडिया को DONATE करें
READ-KAILASH DEEPAK HOSPITAL-EAST DELHI, KARKARDOOMA COURT-KHABRIMEDIA