Jyoti Shinde, Editor, khabrimedia
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के नंबर-1 न्यूज़ चैनल IBC-24 में बतौर Special Correspondent साढ़े 6 साल से ज्यादा सेवा देने वाले सुधीर दंडोतिया ने न्यूज़24 का दामन थाम लिया है। सुधीर दंडोतिया को मध्यप्रदेश का हेड बनाया गया है। सुधीर ने अपनी जिम्मेदारी भी संभाल ली है।
IBC 24 में रहते हुए सुधीर ने कई सारी एक्सक्लूसिव स्टोरी की जिसमें नर्मदा में अवैध ख़नन को लेकर की गई स्टोरी ने खूब लोकप्रियता बटोरी। इसके लिए इंसान की फिरौती तो छोड़िए चंबल के बीहड़ों में जानवरों की फिरौती का भी धंधा जोर-शोर से चल रहा है। दंडोतिया ने इस पर भी ‘पनियाई’ नाम से एक्सक्लूसिव स्टोरी की। इसके अलावा न्यूज़ एक्सप्रेस में रहते हुए उन्होंने कैलाश सत्यार्थी को दिए गए नोबल के लिए लोग जब कैलाश विजयवर्गीय को बधाई देने लगे थे तो सुधीर ने इस स्टोरी को ब्रेक किया और जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं।
पॉलिटिकल बीट के तेज तर्रार रिपोर्टरों में से एक सुधीर दंडोतिया पिछले 15 सालों से मध्यप्रदेश की पत्रकारिता में सक्रिय हैं।अनिरुद्ध बहल की कंपनी कोबरापोस्ट में बतौर Investigative Reporter अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुधीर दंडोतिया ने यहां रहते हुए कई सारे Sting Operations को अंजाम दिया। जिसने सुर्खियां भी बटोरी। उसके बाद सुधीर ज़ी मीडिया, न्यूज़ एक्सप्रेस, P7 न्यूज़, साधना होते हुए IBC-24 पहुंचे। अब सुधीर दंडोतिया पर न्यूज़24 एमपी-को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
ख़बरीमीडिया की तरफ से सुधीर दंडोतिया को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकानाएं।