माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय(Makhanlal University of Journalism) के छात्रों के लिए अच्छी और जरूरी खबर है। प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में से एक ईटीवी भारत(Etv-Bharat) छात्रों के लिए ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट(Online Campus Placement) आयोजित(Organize) करने जा रही है।
प्लेसमेंट का सिलसिला 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए छात्रों को अपना रिज्युमे यूनिवर्सिटी कैंपस में 15 अप्रैल तक संबंधित कागजात के साथ जमा करना होगा।
चयन(Selection) कैसे किया जाएगा ?
- सबसे पहले छात्रों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Onlinr Written Test) होगी
- लिखित परीक्षा में छात्रों की हिंदी के साथ अंग्रेजी भाषा पर पकड़, न्यूज सेंस समेत तमाम पहलुओं पर गौर किया जाएगा
- परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को ये ध्यान रखना होगा कि उन्हें MANGAL या फिर KRUTIDEV फॉन्ट में टाइपिंग आती हो।
- लिखित परीक्षा में उतीर्ण छात्रों का इंटरव्यू(Interview) लिया जाएगा
- उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने किसी मीडिया संस्थान से इंटर्नशिप पहले ही कर रखी हो।
चयनित छात्रों को संस्थान की तरफ से ऑफर लेटर दिया जाएगा और सैलरी के साथ ज्वाइनिंग डेट भी बता दी जाएगी।
READ : Jobs in Etv Bharat, online campus placement,18-23 april, Journalism, Student, Career, Media, Latest News, khabrimedia, Bhopal