उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: NCR में जॉब की बहार आने वाली है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के पास में यमुना प्राधिकरण के पांच औद्योगिक सेक्टर के साथ टप्पल में विकसित होने वाले लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) में अब फंड की समस्या दूर हो गई है। इन योजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए शासन बिना किसी भी ब्याज के 1779 करोड़ रुपये देगा। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में कई परियोजनाएं चल रही हैं। इसमें नोएडा एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, अपेरल पार्क, टॉय पार्क (Toy Park) और हैंडीक्राफ्ट पार्क आदि शामिल हैं। पॉड टैक्सी, रैपिड रेल आदि पर भी तेजी से काम चल रहा है। इन सब में प्राधिकरण हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रहा है। उसे फंड की और जरूरत थी। इसके लिए प्राधिकरण ने शासन से संपर्क किया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में लिफ्ट का इस्तेमाल करने पर बैन
ये भी पढ़ेंः दिल्ली गाड़ी ले जाने वाले सावधान..इन गाड़ियों के कट रहे चालान
प्राधिकरण ने परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए पैसों की मांग की थी। शासन ने इस मांग को स्वीकार करके 1779 करोड़ रुपये देने पर मुहर लगा दी। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी कर दिए। यह धन 25 साल में लौटाना होगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण को कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
इन सेक्टर में जमीन खरीदी जाएगी
यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर-10 के लिए 312 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। इसके साथ ही सेक्टर-7 में 283 हेक्टेयर और सेक्टर-28 में अभी 193 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। सेक्टर-29 और 32 में 258 हेक्टेयर और टप्पल में 172 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। शासन से मिला धन इन्हीं जमीन को खरीदने में लगाया जाएगा।
पहली बार प्राधिकरण को बजट मिला
शासन ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में से पहली बार किसी प्राधिकरण को फंड जारी किया है। प्राधिकरण को शासन पैसा जारी नहीं करता है।
ये परियोजनाएं होंगी पूरी
प्राधिकरण सेक्टर-10 में इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर और अन्य औद्योगिक प्लॉट विकसित करेगा। सेक्टर-7 में वेयर हाउस एवं लाजिस्टिक और औद्योगिक भूखंड विकसित करेगा। इसके साथ ही सेक्टर-28 और 32 में हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क और अपैरल पार्क विकसित करेगा। यहां पर विकास चल रहा है। यहां पर अभी कुछ जमीन खरीदी भी जाएंगी। इसी तरह टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण होगा।
किसानों को अतिरिक्त मुआवजा मिल सकेगा
उत्तर प्रदेश शासन ने जमीन खरीदने और सेक्टर के आंतरिक विकास के लिए 1779 करोड़ रुपये दिए हैं। इससे यमुना विकास प्राधिकरण किसानों को 64.7 प्रतिशत का अतिरिक्त मुआवजा भी दिया जाएगा।
अरुणवीर सिंह, सीईओ, पीडा ने कहा कि पांच औद्योगिक सेक्टर और टप्पल में विकसित होने वाले लॉजिस्टिक पार्क के लिए जमीन खरीदने और सेक्टर के विकास के लिए शासन बिना ब्याज धन देगा। इसमें से 1500 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं।
जमीन खरीदने के लिए कितना धन मिला
परियोजना / सेक्टर का नाम जमीन खरीदेंगे
शासन से मिला फंड
सेक्टर-7
283 हेक्टेयर -438 करोड़ रुपये
सेक्टर-10
312 हेक्टेयर-484 करोड़ रुपये
सेक्टर-28
193 हेक्टेयर-300 करोड़ रुपये
सेक्टर-29 व 32
258 हेक्टेयर-401 करोड़ रुपये
टप्पल-बाजना
172 हेक्टेयर-155 करोड़ रुपये