J&K

J&K: केंद्र शासिक जम्मू-कश्मीर के उमर अब्दुल्ला बने CM, शपथ समारोह में कई दिग्गज नेता हुए शामिल….

Trending चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

उमर अब्दुल्ला बने J&K के नए सीएम, एलजी मनोज सिन्हा ने दिलाई शपथ

J&K: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नई सरकार का गठन हो गया है। धारा-370 (Section-370) समाप्त होने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हुआ है और नई सरकार का गठन हुआ है। एनसीपी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने आज जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ सुरेंद्र कुमार चौधरी ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं चार अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में गठबंधन साथी कांग्रेस ने बाहर से समर्थन का ऐलान किया है। यह शपथ ग्रहण समारोह श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में सुबह 11.30 बजे आयोजित किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, सुखबीर सिंह बादल आदि नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः Assembly Election Maharashtra 2024 Date: महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

जम्मू-कश्मीर में कैबिनेट मंत्रियों की ये रही लिस्ट

उमर अब्दुल्ला- मुख्यमंत्री
सुरेंद्र कुमार चौधरी- उप मुख्यमंत्री
सकीना एटू – कैबिनेट मंत्री
सतीश शर्मा- कैबिनेट मंत्री
जाविद डार- कैबिनेट मंत्री
जावेद राणा- कैबिनेट मंत्री

आपको बता दें कि नई सरकार के गठन से पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया, जिसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में पहली सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली और उनके साथ उनके कैबिनेट मंत्रियों को भी जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने शपथ ग्रहण करवाई।

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला की ताजपोशी की पूरी डिटेल पढ़िए

बता दें कि जम्मू कश्मीर में करीब 10 साल बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है। राज्य में 90 सीटों पर हुए चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी।