दोषियों पर गिरी गाज और पीड़ितों को 2 लाख का मुआवजा
Jharkhand News: झारखंड के इस अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून (HIV-Infected Blood) चढ़ाने की गंभीर घटना सामने आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने तुरंत कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है और पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार संक्रमित बच्चों के संपूर्ण इलाज का खर्च करेगी।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए सख्त निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘चाईबासा में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की सूचना पर पश्चिमी सिंहभूम सिविल सर्जन समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न केवल आर्थिक मदद देगी, बल्कि इन बच्चों का पूरा इलाज भी कराएगी जिससे किसी भी प्रकार की जान हानि न हो।

स्वास्थ्य विभाग को ऑडिट के निर्देश
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि अब राज्य के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि पांच दिनों के भीतर ब्लड बैंकों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने को कहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर
प्रारंभिक जांच में चाईबासा सदर अस्पताल (Chaibasa Sadar Hospital) प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। कहा गया है कि ब्लड बैंक की गलती के कारण थैलेसीमिया से पीड़ित छह बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया गया था। इस घटना ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी अस्पतालों में खून जांच प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करेगी।
जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम पहुंची चाईबासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद राज्य सरकार की पांच सदस्यीय विशेष टीम रांची से चाईबासा भेजी गई। टीम ने जांच के दौरान ब्लड बैंक में कई गड़बड़ियां पाईं। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले में 515 एचआईवी पॉजिटिव मामले और 56 थैलेसीमिया मरीज हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों को संबंधित ब्लड ट्रांसफ्यूजन से जुड़े सभी डोनर्स का पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand: घाटशिला में CM हेमंत के साथ विधायक कल्पना भी संभालेंगी मोर्चा, झामुमो ने जीत के लिए बनाई खास रणनीति
सीएम का सख्त संदेश- ‘जनता की सुरक्षा सर्वोपरि’
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड सरकार नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

