Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत ने विनोद पांडेय की माता के निधन पर जताया शोक, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढ़स

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा- परिवार को मिले धैर्य और शक्ति

Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और गांधीधाम विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव एवं राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय के रांची स्थित आवास पहुंचे। वहां उन्होंने पांडेय की माता जलेश्वरी देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

मुख्यमंत्री ने परिवार को बंधाया ढांढ़स

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना की। उन्होंने विनोद पांडेय और उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से संवेदना जताई और हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया।

कल्पना सोरेन ने भी की प्रार्थना

मुख्यमंत्री के साथ पहुंचीं विधायक कल्पना सोरेन ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि जलेश्वरी देवी का जीवन समाज और परिवार के लिए प्रेरणा था। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार की हिम्मत के लिए ईश्वर से कामना की।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

12 अक्टूबर को हुआ था निधन

बता दें कि 12 अक्टूबर 2025 को विनोद पांडेय की माता जलेश्वरी देवी का निधन हो गया था। वे अपने पीछे चार बेटों और एक बेटी सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनका जीवन सादगी, त्याग और सामाजिक मूल्यों का प्रतीक रहा।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand सरकार का दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट, धोती-साड़ी-लुंगी के साथ मिलेगी दिशोम गुरु की तस्वीर

सरकार परिवार के साथ खड़ी

मुख्यमंत्री और विधायक की यह उपस्थिति यह दर्शाती है कि झारखंड सरकार अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है, चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो। यह संवेदना और साथ का भाव ही झामुमो की कार्यसंस्कृति और नेतृत्व के मानवीय पक्ष को दर्शाता है।