CM Champai Soren)

झारखंड के CM चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान..राज्य में 26000 सहायक शिक्षकों की होगी भर्ती

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand News: झारखंड के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने शिक्षकों की भर्ती (Teachers Recruitment) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम सोरेन ने कहा कि प्रदेश में 26 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सीएम चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने अधिकारियों को 5 सितंबर तक भर्ती सुनिश्चित करने का आदेश दे दिए हैं। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम सोरेन (CM Soren) ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने आगे कहा कि शिक्षकों की भर्ती के लिए सभी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: झारखंड के CM चंपई सोरेन का बड़ा ऐलान..राज्य में बंद पड़े उद्योग दोबारा होंगे शुरू

Pic Social Media

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने यह भी कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में आदिवासी और क्षेत्रीय विषयों की पढ़ाई भी शुरू होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनजातीय भाषाओं के 3 हजार 538 पदों और क्षेत्रीय भाषाओं के 8 हजार 418 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 26 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक समय सीमा तय कर दी है।

सीएम सोरेन के आदेश के मुताबिक 5 सितंबर तक भर्ती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसमें 11 हजार इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की भर्ती 15 अगस्त और 15 हजार स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति 5 सितंबर तक पूरी करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढे़ंः इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन..CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

बंद स्कूलों को फिर से खोलने का सीएम ने दिया निर्देश

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (CM Champai Soren) ने पूर्व सीएम रघुवर दास की सरकार के समय में बंद किए गए स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में जो स्कूल कठिन भौगोलिक समस्याओं की वजह से बंद किए गए थे, उन्हें आवश्यक कार्य योजना बनाकर खोला जाए।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में प्रदेश के 6 हजार स्कूलों का दूसरे स्कूलों में विलय कर दिया गया था। साथ ही सीएम ने उत्कृष्ट विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में बिजली, पानी और शौचालय की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।