Greater Noida To Jewar News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जेवर जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर चढ़ना पड़ता है और भारी टोल टैक्स (Toll Tax) देना होता है। लेकिन अब इस झंझट को बहुत जल्द खत्म होने वाला हैं। इस शॉर्टकट सड़क के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोग जेवर एयरपोर्ट तक बिना रुके पहुंच सकेंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में एक गलती पर कट रहे हज़ारों चालान, DL पर भी संकट
नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जेवर जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर चढ़ना पड़ता है और भारी टोल टैक्स देना होता है, लेकिन अब इस झंझट को बहुत जल्द खत्म होने वाला हैं। यमुना प्राधिकरण के द्वारा ग्रेटर नोएडा के जेवर से जोड़ने के लिए 40 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड तैयार करवाई जा रही है। यह सर्विस रोड यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे होते हुए जेवर पहुंचेगी। यह सड़क (Road) जून 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट में करीब 11 करोड़ रुपए खर्च हो रहे है।
टोल टैक्स से मिलेगी लोगों को राहत
इस सड़क के बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोग जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक बिना रुके पहुंच सकेंगे। अभी लोगों को यमुना एक्सप्रेस का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन इस सड़क के पूरा बन जाने के बाद एक और रास्ते खुल जाएगा। एक और राहत की बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति ग्रेटर नोएडा से जेवर जाता है तो उसको यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का सहारा लेना पड़ता है। यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर उतारने के लिए लोगों को टोल टैक्स देना पड़ता है, लेकिन अब इस सड़क के बन जाने के बाद लोगों की जेब ढ़ीली नहीं होगी।
इन इलाकों को होगा फायदा
दिल्ली और नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के बीच नए एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई इलाकों को फायदा मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की भारी भीड़ भी कम हो जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली के पूर्वी इलाकों को नोएडा के साथ ही एयरपोर्ट आने-जाने में आसानी होगी।
कोर्ट चले गए थे 8 गांवों के किसान
आपको बता दें कि सर्विस रोड (Service Road) से प्रभावित कुछ किसान 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा और कुछ मांगों को लेकर कोर्ट चले गए थे। जिसकी वजह से काम अटक गया। दनकौर और दयानतपुर (Dankaur and Dayanatpur) के पास काम रुका हुआ था, लेकिन कुछ महीनों पहले यमुना प्राधिकरण के अफसरों ने किसानों के साथ बैठक की और सर्विस रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया। अब काफी तेजी के साथ यह रोड बन रहा है। बताया जा रहा है कि जून 2024 तक इस रोड का काम पूरा हो जाएगा और लोग बिना झंझट के जेवर पहुंच जाएंगे।