Greater Noida News : जेवर एयरपोर्ट से मेरठ जाने वालों को खुश कर देने वाली ख़बर है। अब जेवर से मेरठ का सफर करने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि सोमवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने कस्बा जेवर स्थित तहसील से यमुना एक्सप्रेसवे-परिचौक से नोएडा सेक्टर-37 होते हुए मेरठ के लिए बस सेवा की शुरुआत की। काफी समय से लोगों द्वारा मेरठ के लिए बस सेवा की मांग की जा रही थी। इस बस के शुरू होने से व्यापारियों, किसानों, वादकारों और छात्र-छात्राओं का अब मेरठ पहुंचना आसान होगा। यह बस सुबह 07 बजे चलकर 10 बजे मेरठ पहुंचेगी और शाम 04 बजे मेरठ से जेवर के लिए प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida: एयर टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी..पढ़िए ख़बर
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..नहीं मिलेगा जाम!
छात्र-छात्राओं समेत सभी को होगा फायदा
बस सेवा शुरू करने के बाद धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बस सेवा से मेरठ भी जेवर में बन रहे नोएडा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधा कनेक्ट होगा। यहां के व्यापारियों, किसानों, वादकारों और छात्र-छात्राओं का अब मेरठ भी जाना होगा आसान। सैक्टरवासियों को भी इस बस सेवा से राहत मिलेगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और मेरठ कमिश्नरी जाने और लोगों को प्रशासनिक व रोजमर्रा के कार्य करने भी अब सुलभ होंगे।
इस रूट पर 5 बसें चलेंगी
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन (Uttar Pradesh State Road Transport) की दूसरी बस सेवा भी जल्दी शुरु की जाएगी। जेवर से जहांगीरपुर, खुर्जा और बुलंदशहर होती हुई मेरठ जाएगी। इसी प्रकार एक अन्य बस का संचालन प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास स्थित ग्राम भाईपुर ब्रह्मनाम से कराया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहयोग से 05 बसों की व्यवस्था कराई जा रही है, जो सभी ग्रामों और कस्बों से होती हुई सभी शिक्षण संस्थानों को कनेक्ट करेंगी। इन बसों का संचालन जल्दी ही शुरु होने वाला है।
इस मौके पर ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन नोएडा के एआरएम एनपी सिंह, एसीपी जेवर रुद्र प्रताप सिंह, जेवर नगर पंचायत के चेयरमैन नारायण माहेश्वरी, लायकराम पहाड़िया, हरिदत्त शर्मा, महेश चौधरी अधिवक्ता, दिनेश सिंह अधिवक्ता, मोहित शर्मा अधिवक्ता, खालिद खान अधिवक्ता, मोनू गर्ग, अमरपाल सिंह, संजय पराशर, रघुनंदन लाल शर्मा, फ्राहिम कुरैशी, यामीन कुरैशी और कालू सिंह आदि मौजूद रहे।