भिवाड़ी, आगरा से नोएडा लेकर आया जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट: डॉ. महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 दिल्ली NCR नोएडा राजनीति
Spread the love

Gautam Buddh Nagar: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी दल अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में भी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनसे वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में डॉक्टर महेश शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्य , रोजगार , पर्यटन और अन्य मुद्दों पर जवाब दिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः डॉ महेश शर्मा के लिए दोबारा नोएडा आएंगे CM योगी..अमित शाह-राजनाथ के भी आने की चर्चा

Pic Social media

योगी-मोदी के दावों के अलावा 3 ऐसे बड़े काम जो आपने अपने क्षेत्र में करवाए हैं?

इस सवाल के जवाब में डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट आए। उस समय मैं स्वयं नागरिक उड्‌डयन मंत्री रहा। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) जैसी उपलब्धि है। जो भिवाड़ी राजस्थान जा रहा था। फिर उस वक्त प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। तो योजना को सैफई आगरा के पास ले जाने की तैयारी हो गई थी। लेकिन अंत में ये प्रोजेक्ट हमारे क्षेत्र को मिला। जिससे विकास की नई इबारत इस क्षेत्र में लिखी गई।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी के कारण मै समझता हूं कि इससे क्षेत्र में निवेश और बढ़ेगा। इंडस्ट्रिलाइजेशन होगा। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। दूसरा 15 सालों में कोई बड़ा पावर हाउस यहां नहीं बना था। 12 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट जिसका शिलान्यास भी हमारे पीएम और यूपी के सीएम योगी ने किया था। मुझे खुशी है कि दोनों का उद्घाटन भी इन्ही के हाथों होगा। तीसरा ओखला बर्ड सेंचुरी जिसे विश्व पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कहां है आपको क्षेत्र, आगे का तैयारी क्या है?

इस प्रश्न के उत्तर में सांसद डॉक्टर शर्मा ने जवाब में कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा या पूरा जनपद कहूं तो ये एजुकेशन हब बन जा रहा है। खास तौर पर ग्रेटर नोएडा जहां 800 कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं। 80 -90 कंट्री के स्टूडेंट यहां पढ़ते है। हेल्थ केयर में वर्ल्ड की बेस्ट हेल्थ केयर नोएडा में है। 500-1000 किमी ही नहीं बल्कि विदेशी से यहां मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसके साथ ही एक प्रकार से इंटरनेशनल टूरिज्म का ये क्षेत्र बन गया है। देखिए विकास एक सतत प्रक्रिया है। अपार संभावनाएं है। मेडिकल टूरिज्म हमारे देश की जीडीपी को सुधारने में काफी मदद कर रहा है। इसमें अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

राम मंदिर, सीएए और एनआरसी कितना बड़ा मुद्दा है, क्या इसके सहारे बीजेपी को जीत मिल सकती है।

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इनको आप पॉलिटिक्स से न जोड़िए। राम मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है और 550 सालों के संघर्ष का प्रतीक है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने एक इतिहास लिखा है। करोड़ों सनातनियों के इच्छा की पूर्ति हुई है।

ज्यादातर सांसदों पर ये आरोप लगता है कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं जाते हैं। आप इसे कैसे देखते हैं?

डॉक्टर शर्मा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में ही रहता हूं। कोरोना कॉल के दौरान भी यही था। दूसरी बात मेरे चार विधानसभा सीट में मेरे चार अस्पताल भी है। सभी अस्पतालों में मेरे कैंप ऑफिस है। इस बहाने मेरा क्षेत्र में आना जाना लगा रहता है। अब भी मेरे संसदीय क्षेत्र में 1206 गांव है जिसमें से 1108 गांव कवर कर चुका हूं। 100 के आसपास बचे हैं।

ये भी पढ़ेंः आप मोदी जी गारंटी लीजिए..मोदी जी आपकी गारंटी लेंगे: डॉ. महेश शर्मा

अमिताभ कांत की सिफारिश लागू हो गई है। इसके बाद भी रजिस्ट्री में लेट क्यों हो रहा है?

इसपर डॉक्टर महेश शर्मा ने जवाब दिया कि आपको याद होगा कि ये प्रश्न मेंने ही संसद में उठाया था। इसके बाद अमिताभ कांत की सिफारिशों को लागू किया गया। और अब सोसाइटी में रजिस्ट्री होने का रास्त खुल गया है। धीरे-धीरे सभी कम पूरे होंगे। सभी की रजिस्ट्री होगी।

क्या नोएडा और ग्रेटर नोएडा में राजपूत समाज नाराज हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। कुछ लोगों का ये ग्रुप और मिस लीडिंग काम है। कोई राजपूत बीजेपी से अलग नहीं रह सकता। हमारे पार्टी जाति बिरादरी की पार्टी नहीं है। हम विकास के मुद्दों को लेकर ही चुनाव में आए है।