Jewar Airport तक पहुंचना होगा आसान, शुरू होने जा रहा है यह काम
Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। आपको बता दें कि अगले साल यानी 2025 से इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी है। नोएडा (Noida), गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निवासी एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंच सकें और लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसकी तैयारी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) लग गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida में गाड़ी चलाने वालों के लिए वाकई अच्छी खबर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा को कनेक्ट करने वाले 130 मीटर रोड को चौड़ा करा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 27 किलोमीटर रोड में से 8 किलोमीटर के चौड़ीकरण का काम पहले ही पूरा करा लिया है, अब और 9 किलोमीटर रोड को चौड़ा किया जा रहा है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये राशि मंजूर कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जनवरी में काम शुरू करने की तैयारी है।
एयरपोर्ट शुरू होने पर बढ़ेगा ट्रैफिक
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा फेस थ्री और गाजियाबाद (Ghaziabad) के हजारों लोग हरदिन इसी रोड़ से सफर करते हैं। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां ट्रैफिक का दबाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। इससे निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने 130 मीटर रोड को चौड़ा कराने को फैसला लिया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पहले फेज का काम पूरा
रोड को चौड़ा करने का काम शुरू हो चुका है। इसे अलग-अलग फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, जिसके अंतर्गत 8 किलोमीटर रोड का चौड़ीकरण किया गया है। दूसरे फेज का काम जनवरी में शुरू करने की योजना है। इस बीच टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों के लिए एक अच्छी ख़बर
जानिए कब तक पूरा होगा काम
आपको बता दें कि काम शुरू होने से पूरा होने तक 6 महीने लग जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने जानकारी दी कि इस फेज में 9 किलोमीटर चौड़ीकरण का काम होगा। काम शुरू होने के बाद 6 माह का समय लगेगा। करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। उन्होंने बताया कि अगले फेज में शेष 10 किलोमीटर के कार्य को संपन्न कराया जाएगा।