Jewar Airport

Jewar Airport: न्यू नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक बनेगा नया Expressway, कई जिलों को होगा फायदा…

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

न्यू नोएडा से Jewar Airport पहुंचना होगा आसान, बनने जा रहा है नया Expressway

Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतरीन कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है। इसी क्रम में न्यू नोएडा (New Noida) से एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह एक्सप्रेसवे चार या फिर 6 लेन का तैयार किया जाएगा, जो एयरपोर्ट से चोला तक रेलवे लाइन के समानांतर तैयार होगा। मास्टर प्लान-2041 (Master Plan-2041) को मंजूरी मिलने के बाद एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इससे बुलंदशहर (Bulandshahr) और बाकी जिलों की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इस जगह पर बनेगा Olympic Sports Park!

Pic Social media

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट को रुंधी से चोला तक रेलवे लाइन से कनेक्ट करने की योजना है, इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर (DPR) भी तैयार है, जिसे मंजूरी लेने के लिए सरकार के पास भेजा गया है। मास्टर प्लान 2041 में बुलंदशहर के 55 नए गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों की जमीन पर लॉजिस्टिक, वेयरहाउस और कार्गो हब का दायरा बढ़ेगा। चोला तक रेलवे लाइन के साथ एक्सप्रेसवे बनने से यात्रियों और कार्गो को सड़क मार्ग से भी एयरपोर्ट आने की सुविधा मिलेगी। एक्सप्रेसवे बनने से न्यू नोएडा भी एयरपोर्ट से कनेक्ट हो जाएगा। इसके साथ ही आसपास के जिलों के लोग भी बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ ले सकेंगे।

अभी तक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण में समस्या आ रही थी, लेकिन मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिलने के बाद सभी समस्या खत्म हो गई है। प्राधिकरण स्तर पर एक्सप्रेसवे को तैयार करने के लिए सर्वे कराने और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर तैयार कराने के लिए भी जल्द ही प्राधिकरण कंपनियों को बुलाएगा, इसके बाद एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में एक और कड़ी जुड़ जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

1500 हेक्टेयर में बनाया जाएगा लॉजिक्टिक पार्क

रेलवे लाइन के करीब लगभग 1500 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक पार्क भी बनना प्रस्तावित है। इसके साथ ही एविएशन से जुड़ी कंपनियां जैसे हवाई जहाज के इंजन और दूसरे पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को विकसित किया जाना है। एयरपोर्ट पर 80 एकड़ में कार्गो हब भी तैयार किया जा रहा है, पहले दिन से ही कार्गो के लिए दो उड़ान सेवा शुरू हो जाएंगी। व्यापारियों और उद्यमियों को आयात और निर्यात में कोई समस्या नहीं होगी। वहीं, दिल्ली कोलकाता रेलवे लाइन का विस्तार होने का रास्ता भी साफ हो गया है। चोला स्टेशन से एयरपोर्ट तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Noida: अपने लॉकर चेक कीजिए..एक कस्टमर के 5 लाख दीमक ने चट कर डाले

एयरपोर्ट पहुंचना होगा काफी आसान

एक्सप्रेसवे बनने के बाद यमुना सिटी के नए और पुराने सेक्टरों की न्यू नोएडा से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके साथ हीआसपास के जिले और शहरों के लोगों को भी एयरपोर्ट या अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी पहुंचने में समस्या नहीं होगी। दूर-दराज के लोग रेल और सड़क मार्ग के माध्यम से रोजगार के लिए भी यमुना सिटी में आसानी से आ जा सकेंगे। दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग के माध्यम से भी लोग दूसरे प्रदेशों से यमुना सिटी आ जा सकेंगे।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट से चोला तक 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनना प्रस्तावित है, जो रेलवे लाइन के समानांतर तैयार किया जाएगा। मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।