JEE Main

JEE Main सेशन 2 का रिज़ल्ट जारी..24 स्टूडेंट्स ने 100% स्कोर किया

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

JEE Mains Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज JEE Main 2025 के सत्र 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

JEE Mains Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 19 अप्रैल को JEE Main 2025 के सत्र 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बीई/बीटेक (पेपर 1) में शामिल हुए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। बता दें कि इस साल JEE Main में 24 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, जिनमें से 2 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के छात्र शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, JEE Main में 24 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, जिनमें से 2 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, यूपी, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के छात्र शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथिकोंडा ने परफेक्ट 100 स्कोर कर महिला टॉपर्स की सूची में जगह बनाई है।

100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 टॉपर्स की लिस्ट

  • एमडी अनस – राजस्थान
  • आयुष सिंघल – राजस्थान
  • अर्चिस्मान नंदी – पश्चिम बंगाल
  • देवदत्त माझी – पश्चिम बंगाल
  • आयुष रवि चौधरी – महाराष्ट्र
  • लक्ष्य शर्मा – राजस्थान
  • कुशाग्र गुप्ता – कर्नाटक
  • हर्ष गुप्ता – तेलंगाना
  • आदित प्रकाश भागड़े – गुजरात
  • दक्ष – दिल्ली
  • हर्ष झा – दिल्ली
  • रजित गुप्ता – राजस्थान
  • श्रेयस लोहिया – उत्तर प्रदेश
  • सक्षम जिंदल – राजस्थान
  • सौरव – उत्तर प्रदेश
  • वंगाला अजय रेड्डी – तेलंगाना
  • सानिध्य सराफ – महाराष्ट्र
  • विशद जैन – महाराष्ट्र
  • अर्णव सिंह – राजस्थान
  • शिवेन विकास तोषनीवाल – गुजरात
  • कुशाग्र बैंगहा – उत्तर प्रदेश
  • साई मनोग्ना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
  • ओम प्रकाश बेहरा – राजस्थान
  • बानी ब्रता माजी – तेलंगाना
Pic Social Media

JEE Main 2025 का रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

स्टेप-1. सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप-2. होमपेज पर दिए गए ‘Session 2 Scorecard‘ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3. लॉगिन पेज पर अपनी आवेदन संख्या, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-4. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप-5. भविष्य के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड या प्रिंट कर लें।

JEE Main सत्र 2 के पेपर 1 को क्वालिफाई करने के लिए कट-ऑफ स्कोर 100 से 93.1023262 तक रहा। इस परीक्षा में कुल 97,321 उम्मीदवारों ने आवश्यक पर्सेंटाइल स्कोर कर पास किया।

सेशन 2 पेपर 1 के लिए कुल 10,61,840 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 9,92,350 ने परीक्षा में भाग लिया। इससे पहले जनवरी 2025 में आयोजित सेशन 1 में 13,11,544 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 12,58,136 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।