Jaunpur

Jaunpur: CM योगी से गुहार..प्रजापति परिवार को बचा लो सरकार

उत्तरप्रदेश
Spread the love

Jaunpur: जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में दबंग ठाकुरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुड्डा सिंह नाम का दबंग ग्राम सभा ताला मझवारा के एक प्रजापति परिवार के घर में घुसकर पहले महिलाओं से बदसलूकी की और फिर लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई की। ये मामला 11 अक्टूबर की शाम का है। जिसकी शिकायत PCR पुलिस को कॉल करके कर दी गई। जिससे दबंग गुड्डा सिंह आग बबूला हो उठा और पिछड़ा वर्ग से आने वाले प्रजापति परिवार पर एक बार फिर अगली सुबह लाठी डंडा लेकर पहुंच गया।
ये भी पढ़ेः Yogi Adityanath: सीएम योगी ने अस्पताल में भर्ती मां का जाना हाल, करीब आधे घंटे तक रहे साथ…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसी दौरान एक दिन पहले गुड्डा सिंह के हमले में घायल आशा देवी को देखने के लिए पास पड़ोस की महिलाएं आई हुईं थीं। इन महिलाओं ने पहले तो गुड्डा सिंह को रोकने की कोशिश की लेकिन लाठी लेकर पहुंचा गुड्डा सिंह पहले से ही जख्मी आशा देवी पर एकबार फिर हमला कर देता है। बीच बचाव में वहां मौजूद महिलाओं के साथ भी जब गुड्डा सिंह धक्का मुक्की करने लगा तो महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और आत्मरक्षा में दबंग गुड्डा सिंह की पिटाई करने लगीं। महिलाओं की एकजुटता देखकर गुड्डा सिंह वहां से भाग निकला और थाने में जाकर पीड़ित परिवार के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर दी।

दरअसल पूरा विवाद शुरू हुआ था आशा देवी के बेटे अमन और गुड्डा सिंह के बीच टेंट से जुड़े मामले को लेकर। दरअसल आशा देवी के बेटा अमन प्रजापति टेंट लगाने का काम करता हैं। 11 अक्टूबर की शाम को विश्वकर्मा बस्ती में अमन कुमार प्रजापति पुत्र श्याम लाल प्रजापति जब अपना टेंट का सामान लेने पहुंचा तो किसी बात पर गुड्डा सिंह पुत्र स्व० अलियार सिंह की अमन से बहसबाजी हो गई और गुड्डा सिंह ने अमन के साथ पहले गाली गलौच की और फिर पंडाल में ही उसकी पिटाई करने लगा। अमन जब जान बचाने के लिए अपने घर की तरफ भागा तो गुड्डा सिंह भी पीछे पीछे आ गया। और जब वो घर पर नहीं मिला तो लाठी डंडा लेकर आया गुड्डा सिंह अमन की मां आशादेवी पर ही टूट पड़ा। इस हमले में अमन की मां आशा देवी को काफी चोट भी आई है।

ये भी पढ़ेः Dussehra: CM yogi के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से निकली पारंपरिक विजयादशमी शोभायात्रा

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आशा देवी की FIR दर्ज नहीं की है जबकि गुड्डा सिंह की शिकायत पर उल्टा आशा देवी के परिवार के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कर ली है। इस बीच गुड्डा सिंह के परिवार के लोग लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित परिवार लगातार पुलिस से गुहार लगा रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।