Noida महामाया फ़्लाइओवर से यमुना एक्सप्रेसवे तक जाम फ़्री..पढ़िए ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: महामाया फ़्लाइओवर से यमुना एक्सप्रेसवे तक अब लोगों को जाम के झाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि अभी तक नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida Expressway) के रास्ते आने जाने वाले 1 लाख वाहनों को हर रोज सेक्टर-14 प्रवेश द्वार (चिल्ला बार्डर) से महामाया फ्लाई ओवर (Mahamaya Fly Over) तक जाम की समस्या का सामना करना ही पड़ता है। ये दूरी करीब 4 किमी की है। दोनों तरफ का पैच करीब 8 किमी का है। यहां दोनों तरफ एक-एक लेन को और बढ़ाया जाएगा। इसके तहत सेक्टर-14 ए व 15ए के बाहर बने फुटपाथ की चौड़ाई का कम किया जाएगा, जिससे सड़क की चौड़ाई को और बढ़ाया जा सके। बता दें कि इसका काम अगले महीने यानी मार्च से शुरु कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः फ्लैट खरीदारों को यमुना प्राधिकरण ने बड़ी राहत दे दी..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

सेक्टर-14 चिल्ला बार्डर से महामाया फ्लाई ओवर (Mahamaya Fly Over) तक 3-3 लेन की सड़क है, सड़क की चौड़ाई को कैसे बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर प्राधिकरण ऑफिस में लगातार कोशिश किए जा रहे थे। पहले प्रपोजल में कंपनी में तीन ऑप्शन दिए थे। इसी में से लेन बढ़ाने वाले विकल्प का चुन लिया गया। टीपीए इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कंसल्टेंट के रूप में चयनित कर सड़क का सर्वे भी कराया गया, जिसमें जाम की समस्या से राहत के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया।

प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया कि महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-14ए स्थित प्रवेश द्वार तक सड़क को और चौड़ा करके फुटपाथ को खत्म कर और पेड़ों को हटाकर या शिफ्ट कर एक लेन और बढ़ाया जा सके, लेकिन सेक्टर-14ए स्थित प्रवेश द्वार से महामाया फ्लाई ओवर तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कोफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि दूसरी तरफ जगह का विकल्प नहीं दिख रहा था। ऐसे में सेक्टर-14ए और सेक्टर-15ए के बाहर सड़क किनारे साढ़े तीन मीटर चौड़ा फुटपाथ है, जो अभी किसी खास काम में नहीं आ रहा है। इसे भी चौड़ी करण में शामिल कर लिया जाएगा।

जानिए कहां कहां लगता है जाम

दिल्ली से डीएनडी होकर लूप के जरिए एक्सप्रेस वे पर जो ट्रैफिक निकलता है। वो लूप से उतरते ही जाम का कारण बन जाता है। इसके साथ ही सेक्टर-18 से दिल्ली जाने के लिए फ्लाईओवर से उतरते ही बॉटलनेक बनता है। वहीं दूसरी तरफ से एक्सप्रेस वे के माध्यम से ग्रेनो से आते समय सेक्टर-18 की ओर चढ़ने वाला लूप, दलित प्रेरणा स्थल के सामने आदि स्थान शामिल हैं। यहां हर दूसरे दिन जाम की समस्या देखने को मिलती रहती है। जिसको दूर करने का काम किया जाएगा।

2200 पेड़ हटेंगे या होंगे शिफ्ट

सेक्टर-14ए प्रवेश द्वार से महामाया फ्लाई ओवर (Mahamaya Fly Over) के नीचे तक चार-चार किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ एक एक लेन का निर्माण किया जाएगा लेकिन लेन बढ़ाने में छोटे व बड़े करीब 2200 पेड़ समस्या का कारण बन रहे हैं, जिन्हें सड़क किनारे से हटाया या शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गए है। जल्द ही वन विभाग से अनुमति लेकर इस कार्य को शुरू किया जाएगा।