Jalandhar By Election: पंजाब के जालंधर पश्चिमी उपचुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बुधवार को फिर से रोड शो निकाला। उन्होंने ‘आप’ प्रत्याशी महेंद्र भगत (Mahendra Bhagat) के लिए प्रचार करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। रोड शो (Road Show) के दौरान सीएम मान ने जालंधर की जनता (Jalandhar People) से वादा किया कि महेंद्र भगत को जिताकर विधानसभा भेजो, मंत्री मैं बना दूंगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की महिलाओं के लिए CM भगवंत मान का बड़ा तोहफा
आपको बता दें कि पश्चिम हलके के नकोदर चौक मेन रोड पर स्थित अवतार नगर वार्ड नंबर 33 में ये रोड शो निकाला गया। सीएम मान (वेस्ट हलके) ने कहा कि बाकी पार्टियों के उम्मीदवार तरस रहे हैं कि उन्हें कोई तो हार पहना दे।
उन्होंने कहा कि 2 नेताओं पर पार्टी ने वेस्ट हलके में गलत भरोसा कर लिया। मगर एक को लोगों ने कुछ दिन पहले फ्री कर दिया और दूसरे को 14 जुलाई को लोगों ने कर देंगे। विपक्ष के नेता बाहर का तापमान देख कर घर से निकलते हैं।
पैसा कमाना होता तो मैं राजनीति में नहीं आता: सीएम मान
सीएम मान (CM Mann) ने रोड शो में कहा कि मैं कॉमेडी करता था, एक-एक शो के 70-70 लाख रुपए लेता था। अगर पैसे कमाने होते तो कभी राजनीति में नहीं आता। मगर मैं लोगों की सेवा करना आया हूं। मुझ पर एक रुपये के भ्रष्टाचार का इल्जाम नहीं है। विपक्ष के नेताओं के सपने में भी आज भगवंत सिंह मान आ रहे हैं।
हमने लोगों का रोजाना 60 लाख बचाए: सीएम मान
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने ही राज्य में इतने टोल प्लाजा (Toll Plaza) बनवाए थे, लेकिन हमने लोगों का रोजाना 60 लाख बचाया है, सिर्फ टोल प्लाजा बंद करके। अगर विपक्ष जीत भी जाता है तो काम फिर भी मुझे ही करना होगा।