Said you don't need to wander anywhere in Punjab

Jalandhar By Election: जालंधर के लोगों को CM मान का वादा..बोले आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Jalandhar By Election: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जालंधर के लोगों से वादा किया है। सीएम मान ने कहा कि अब जालंधर के किसी व्यक्ति को अपनी शिकायत चंडीगढ़ (Complaint Chandigarh) ले जाने की जरूरत नहीं है। पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों जालंधर वेस्ट विधानसभा (Jalandhar West Assembly) के उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार ने रामपुर में लगवाया “सरकार तुहाडे द्वार” कैंप, घर बैठे लोगों को फायदा

जालंधर उपचुनाव को जीतने के लिए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस उपचुनाव के लिए सीएम भगवंत मान अपने परिवार (Family) के साथ जालंधर शिफ्ट हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने ‘आप’ प्रत्याशी मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शो किया। इस रोड शो (Road Show) के दौरान उन्होंने सीधे जनता से बात की।

चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं: सीएम मान

सीएम मान ने जनता से कहा कि मैंने यहीं जालंधर (Jalandhar) में एक मकान किराए पर ले लिया है। अब हफ्ते में 2 से 3 दिन पंजाब सरकार (Punjab Government) जालंधर में बैठती है। अब दोआबा और माझे के अटके हुए काम यहीं से हो जाएगें। जालंधर की जनता को सीएम से काम कराने के लिए चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं है।

आपका सीएम मान आपके पड़ोस में ही रहने लगा है। इसके साथ ही सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि इस सीट को जीतने से यहां के लोगों की, दुकानदारों की, मजदूरों की, गरीबों की और युवाओं की सरकार में हिस्सेदारी होगी। आप की सरकार का हिस्सा और अपने क्षेत्र का विकास में सहयोग करें।

ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस ने पठानकोट और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई

पिछली सरकार पर सीएम मान ने बोला हमला

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पिछली सरकार पर भी जमकर वार करते हुए कहा कि अध्यापिका बहनों के लिए पिछली सरकार बादल और कैप्टन ने भर्ती तक ही नहीं निकाली। जब पंजाब में हमारी सरकार बनी हमने तुरंत अध्यापिका बहनों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके अलावा हमारी सरकार ने जल्द अध्यापिका बहनों के वेतन को भी 3 गुना बढ़ाएगी।