Jaipur

Jaipur: महाराणा प्रताप जयंती पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दी श्रद्धांजलि

राजनीति राजस्थान
Spread the love

राज्यपाल बागडे ने नई पीढ़ी को गौरवगाथाओं से जोड़ने का किया आह्वान

Jaipur News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को राजभवन में महाराणा प्रताप जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jaipur: मानसून से पहले सुनिश्चित हों बाढ़ नियंत्रण एवं बचाव के समस्त आवश्यक इंतजाम

राज्यपाल बागडे ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी योद्धा थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध होकर संघर्ष करते अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा किसी राष्ट्र नायक ने हमारे देश में दी है, तो वह महाराणा प्रताप ही हैं। महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवन स्वाभिमान के लिए संघर्ष की प्रेरणा देता है। देश की अस्मिता की रक्षा के लिए उनके योगदान को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, परिवहन विभाग के कई अधिकारी सस्पेंड

राज्यपाल बागडे ने महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता और त्याग को स्मरण करते हुए नई पीढ़ी को उनकी गौरवगाथाओं से अधिकाधिक जोड़ने का आह्वान किया।